Ajinkya Rahane होंगे कोलकाता नाइटराइडर्स के अगले कप्तान, Venkatesh Iyer को मिली अहम जिम्मेदारी
KKR new captain Ajinkya Rahane कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तान और वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान घोषित किया। घोषणा करते हुए केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा हमें अजिंक्य रहाणे जैसे किसी व्यक्ति को पाकर खुशी है जो एक नेता के रूप में अपना अनुभव और परिपक्वता लाता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इसी महीने शुरू हो रहे टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन के लिए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तान और बीते सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाने की घोषणा की है।
लीग की शुरुआत 22 मार्च से होगी। पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने खिताब जीता था। हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। ऐसे में फ्रेंचाइजी को नए कप्तान के तलाश थी, जो अब खत्म हो गई है। रहाणे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। रहाणे की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 24 मैच खेले थे और 9 में जीत दर्ज की थी। 15 में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
9वें कप्तान होंगे रहाणे
अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइटराइडर्स के 9वें कप्तान होंगे। इससे पहले सौरव गांगुली, ब्रेंडन मैकुलम, गौतम गंभीर, जैक कैलिस, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा इस फ्रेंचाइजी की कमान संभाल चुके हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स ने अब तक 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है। फ्रेंचाइजी ने 2012, 2014 और 2024 में ट्रॉफी उठाई थी।
𝕂night. 𝕂aptain. ℝahane. 💜 pic.twitter.com/afi1HHYEHd
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 3, 2025
KKR के कप्तान की लिस्ट
- सौरव गांगुली: 27 मैच, 13 जीते, 14 हारे
- ब्रेंडन मैकुलम: 13 मैच, 3 जीते, 9 हारे
- गौतम गंभीर: 122 मैच, 69 जीते, 51 हारे
- जैक कैलिस: 2 मैच, 1 जीता, 1 हारा
- दिनेश कार्तिक: 37 मैच, 19 जीते, 17 हारे
- इयोन मोर्गन: 24 मैच, 11 जीते, 12 हारे
- श्रेयस अय्यर: 29 मैच, 17 जीते, 11 हारे
- नीतीश राणा: 14 मैच, 6 जीते, 8 हारे
🚨 𝗢𝗳𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗔𝗻𝗻𝗼𝘂𝗻𝗰𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 - Ajinkya Rahane named captain of KKR. Venkatesh Iyer named Vice-Captain of KKR for TATA IPL 2025. pic.twitter.com/F6RAccqkmW
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 3, 2025
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने यह घोषणा करते हुए कहा, "हम अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को पाकर बहुत खुश हैं। एक लीडर के रूप में वह अपने साथ अनुभव और परिपक्वता लेकर आते हैं। साथ ही, वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रैंचाइज़ी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें नेतृत्व के कई गुण हैं। हमें विश्वास है कि वे हमारे खिताब की रक्षा का अभियान शुरू करने के लिए दोनों आपस में अच्छा तालमेल बिठाएंगे।"
कप्तान की भूमिका स्वीकार करते हुए रहाणे ने कहा, "आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक केकेआर का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब की रक्षा करने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं।" केकेआर अपने टाटा आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत शनिवार 22 मार्च को अपने घर- ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन के पहले मैच से करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।