Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR, IPL Auction 2026 Live: बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज को केकेआर ने बनाया मालामाल, 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 08:16 PM (IST)

    KKR IPL 2026 Squad: तीन बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन हैरान करने वाला फैसला लेते हुए अपने तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिलीज ...और पढ़ें

    Hero Image

    कोलकाता ने तीन बार जीता है आईपीएल का खिताब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-2026 की नीलामी से पहले बड़े फैसले किए हैं। टीम ने अपने स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिटेन नहीं किया था। इस बात ने सभी को चौंका दिया था। हालांकि, रसेल कोलकाता में ही रहेंगे, लेकिन बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि पावर कोच। इसके अलावा टीम ने वेंकटेश अय्यर को भी रिलीज कर दिया। अब टीम के पास अपनी टीम को दोबारा बनाने का मौका है और उसकी मजबूत खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता वो टीम है जो 64.3 करोड़ का भारी भरकम पर्स लेकर उतर रही है और इसलिए वो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने से पीछे नहीं हटेगी। टीम को अपने चौथे खिताब की इंतजार है।

    नीलामी के दिन खरीदे गए खिलाड़ी

    कैमरन ग्रीन - कैमरन ग्रीन का नाम आया। ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले पैडल उठाया। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दूसरे नंबर पर पैडल उठाया। दोनों के बीच 2.60 करोड़ रुपये तक घमासान हुआ। फिर कोलकाता नाइटराइडर्स मैदान में उतरा और पैडल उठाया। मुंबई इंडियंस अपने पर्स के कारण रेस से बाहर हो गया। केकेआर और रॉयल्‍स के बीच भिड़ंत हुई। ग्रीन का दाम 12 करोड़ पार पहुंच गया। रॉयल्‍स और केकेआर के बीच घमासान जारी। रॉयल्‍स रेस से बाहर हुआ तो चेन्‍नई ने पैडल उठा दिया। 13.80 करोड़ रुपये पर सीएसके ने पैडल उठाया। केकेआर और सीएसके के बीच भिड़ंत शुरू हुई। आखिरकार, जोरदार टसल के बाद केकेआर की जीत हुई और उसने कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

    फिन एलन - न्‍यूजीलैंड के विकेटकीपर फिन एलन का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने एलन को उनकी बेस प्राइस में खरीदा।

    मथीश पथ‍िराना - मथीश पथिराना का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सबसे पहले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज के लिए पैडल उठाया। लखनऊ भी रेस में उतरा। दिल्‍ली और लखनऊ के बीच पाथिराना को पाने के लिए घमासान हुआ। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने 5 करोड़ का आकड़ा पार किया। दोनों फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्‍त जंग चल रही है। पथिराना ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया। दिल्‍ली बाहर हुआ तो केकेआर रेस में शामिल हुआ और 16 करोड़ की बोली लगाई। लखनऊ ने जंग जारी रखी। केकेआर ने आखिरकार पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा। पथ‍िराना आईपीएल के सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बने।

    तेजस्‍वी सिंह - तेजस्‍वी सिंह का नाम सामने आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। राजस्‍थान रॉयल्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच तेजस्‍वी को खरीदने की जबरदस्‍त जंग देखने को मिली। बहुत जल्‍द तेजस्‍वी की बोली का दाम 2 करोड़ रुपये के पार पहुंचा। कोलकाता नाइटराइडर्स ने तेजस्‍वी सिंह को 3 करोड़ रुपये में खरीदा।

    कार्तिक त्‍यागी - यूपी के तेज गेंदबाज कार्तिक त्‍यागी का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने त्‍यागी को उनकी बेस प्राइस में खरीदा। त्‍यागी ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए पहले यादगार प्रदर्शन किया है।

    प्रशांत सोलंकी - प्रशांत सोलंकी का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। केकेआर ने बेस प्राइस में खरीदा।

    राहुल त्रिपाठी - भारतीय बल्‍लेबाज राहुल त्रिपाठी का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपये है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने राहुल त्रिपाठी को बेस प्राइस में खरीदा। इनकी केकेआर में वापसी हुई।

    टिम साइफर्ट - न्‍यूजीलैंड के विकेटकीपर टिम साइफर्ट का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है। केकेआर ने पैडल उठाया। केकेआर ने टिम साइफर्ट को उनकी बेस प्राइस में खरीदा।

    मुस्‍ताफिजुर रहमान - बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्‍ताफिजुर रहमान का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पैडल उठाकर मुकाबला रोमांचक बना दिया। दिल्‍ली तो रेस से बाहर हो गई, लेकिन केकेआर ने एंट्री की। सीएसके और केकेआर के बीच घमासान होने लगा। रहमान की बोली 8 करोड़ पार पहुंची। केकेआर ने सीएसके को मात देकर मुस्‍ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

    सार्थक रंजन - सार्थक रंजन का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेस प्राइस में खरीदा।

    दक्ष कामरा - दक्ष कामरा का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। केकेआर ने पैडल उठाया। आरआर ने कुछ समय लिया, लेकिन फिर बोली नहीं लगाने का फैसला किया। केकेआर ने दक्ष कामरा को बेस प्राइस में खरीदा।

    रचिन रवींद्र - न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र का नाम फिर से आया। इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेस प्राइस में खरीदा।

    आकाशदीप - आकाशदीप का नाम दोबारा आया। इनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने आकाशदीप को बेस प्राइस में खरीदा। इसी के साथ केकेआर का 25 सदस्‍यीय स्‍कवाड तैयार हुआ।

    रिटेन किए गए खिलाड़ी

    रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पावेल, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक।

    रिलीज किए गए खिलाड़ी

    आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डीकॉक, रहमानुल्लह गुरबाज, मोईन अली, स्पेंसर जॉनसन, एनरिख नॉर्खिया, चेतन सकारिया, लवनीथ सिसोदिया

    केकेआर का पूरा स्‍क्‍वाड

    रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पावेल, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक, कैमरन ग्रीन (25.20 करोड़ रुपये), फिन एलन (2 करोड़ रुपये), मथीश पथ‍िराना (18 करोड़ रुपये), तेजस्‍वी सिंह (3 करोड़ रुपये), कार्तिक त्‍यागी (30 लाख रुपये), प्रशांत सोलंकी (30 लाख रुपये), राहुल त्रिपाठी (75 लाख रुपये), टिम साइफर्ट (1.50 करोड़ रुपये), मुस्‍ताफिजुर रहमान (9.20 करोड़ रुपये), सार्थक रंजन (30 लाख रुपये), दक्ष कामरा (30 लाख रुपये), रचिन रवींद्र (2 करोड़ रुपये) और आकाशदीप (1 करोड़ रुपये)।