Kieron Pollard ने एयरप्लेन का पोज देकर इस खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, ब्रावो के रिप्लाई ने जीता फैंस का दिल
2012 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान ब्रावो ने एलिमिनेटर के दौरान पोलार्ड को आउट किया था। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था और हवाई जहाज उड़ाने जैसी खुशी जाहिर की थी। अब एमएलसी मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने टीएसके को हरा दिया और पोलार्ड ने ब्रावो की तरह ही जश्न मनाया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो के बीच पिछले कई वर्षों से मैदान के अंदर और बाहर मजबूत रिश्ता रहा है। दोनों अब मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के उद्घाटन संस्करण में क्रमशः एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) के लिए खेल रहे हैं। शनिवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई न्यूयार्क ने टेक्सास सुपर किंग्स को हरा दिया।
गौरतलब हो कि 2012 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान, ब्रावो ने एलिमिनेटर के दौरान पोलार्ड को आउट किया था। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था और 'हवाई जहाज' उड़ाने जैसी खुशी जाहिर की थी। अब, एमएलसी मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने टीएसके को हरा दिया और पोलार्ड ने ब्रावो की तरह ही जश्न मनाया। टीएसके हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
These two & their banter 😂💙
Polly wins this round, DJ! 😉#OneFamily #MINewYork #MajorLeagueCricket #MINYvTSK pic.twitter.com/wEDEe7VKvg
— MI New York (@MINYCricket) July 29, 2023
एमआई न्यूयार्क ने शेयर किया वीडियो
एमआई न्यूयॉर्क ने कीरोन पोलार्ड के जश्न का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। एमआई बल्लेबाज को ब्रावो के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा जा सकता है। जबकि, ड्वेन ब्रावो को मुस्कुराते हुए इसका स्वागत करते देखा जा सकता है। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर एक दूसरे के प्रति सम्मान व्यक्त किया। फ्रेंचाइजी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "ये दोनों और उनके मजाक पोली ने यह राउंड जीत लिया, डीजे!"
टेक्सास को 6 विकेट से हराकर एमआई पहुंची फाइनल में
बात करें मैच की तो निकोलस पूरन की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क ने टेक्सास सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर एमएलसी 2023 के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। एमआई का अब फाइनल में सिएटल ओर्कास से मुकाबला होगा, जो 31 जुलाई को डलास में खेला जाएगा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 158 रन बनाए। डेवोन कॉनवे और मिलिंद कुमार ने क्रमशः 38 और 37 रन बनाए। एमआई न्यूयार्क ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की। डेवाल्ड ब्रूइस ने 33 गेंद पर नाबाद 41 रन की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।