Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prithvi Shaw चाहते हैं फॉर्म में सुधार तो करना होगा ये काम.. England के दिग्गज ने दी बड़ी सलाह

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 12:00 PM (IST)

    पृथ्वी शॉ का खराब फॉर्म SMAT में जारी रहा। वह सर्विसेज के खिलाफ मुंबई के ग्रुप ई गेम में शून्य पर आउट हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज को पूनम पूनिया ने तीन गेंदों पर शून्य पर आउट कर दिया। शॉ ने टूर्नामेंट में अब तक 137.14 की स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए हैं। इस बीच केविन पीटरसेन ने पृथ्वी को एक बड़ी सलाह दी हैं।

    Hero Image
    Kevin Pietersen ने Prithvi Shaw को दी फॉर्म में सुधार करने की सलाह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kevin Pietersen Prithvi Shaw: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बड़ी सलाह दी है। पृथ्वी शॉ, जो मौजूदा समय में अपने करियर के उतार-चढ़ाव भरे दौर से गुजर रहे हैं। गौरतलब है कि शॉ हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) की मेगा नीलामी में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखने के बावजूद अनसोल्ड रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ तीसरे दौर के मुकाबले के लिए मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) 2024-25 में खेलने का मौका मिला, लेकिन यहां भी उनकी फॉर्म में कोई सुधार नहीं हुआ है। वह टूर्नामेंट में दो बार अब तक डक पर आउट हो गए हैं। ऐसे में शॉ की खराब फॉर्म पर केविन पीटरसन ने उन्हें बड़ी सलाह दी है।

    Kevin Pietersen ने Prithvi Shaw को दी फॉर्म में सुधार करने की सलाह

    दरअसल, केविन ने कहा कि युवा खिलाड़ी पृथ्वी को अपने आस-पास अच्छे लोगों की जरूरत है जो उसे इस दौर से बाहर आने में मदद करें। उन्होंने 25 साल के खिलाड़ी को सोशल मीडिया से दूर रहने और फिर से फिट होने के लिए कड़ी मेहनत करने का सुझाव भी दिया।

    पीटरसन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,

    "कुछ बेहतरीन खेल कहानियां वापसी की कहानियां हैं। अगर पृथ्वी शॉ के आस-पास अच्छे लोग हैं जो उसकी लंबी अवधि की सफलता की परवाह करते हैं, तो वे उसे बैठाएंगे, उसे सोशल मीडिया से दूर रहने और पूरी तरह से फिट होने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए कहेंगे। यह उसे सही रास्ते पर वापस ले जाएगा जहां पिछली सफलता वापस आ सकती है। सब कुछ छोड़ने के लिए बहुत प्रतिभाशाली। प्यार, KP!"

    बता दें कि पृथ्वी शॉ का खराब फॉर्म SMAT में जारी रहा। वह सर्विसेज के खिलाफ मुंबई के ग्रुप ई गेम में शून्य पर आउट हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज को पूनम पूनिया ने तीन गेंदों पर शून्य पर आउट कर दिया। शॉ ने टूर्नामेंट में अब तक पांच मैचों में 19.20 की औसत और 137.14 की स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए हैं।

    इस सीजन में उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर नागालैंड के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने 29 गेंदों पर 40 रनों की अच्छी पारी खेली। इससे पहले उन्होंने ईरानी कप की दूसरी पारी में 76 रनों की पारी के साथ अपने घरेलू सीजन की अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, वह अपना फॉर्म जारी रखने में असफल रहे और रणजी ट्रॉफी के दो मैचों में केवल 59 रन ही बना सके और फिटनेस समस्याओं के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।