Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराज टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावा पेश करने को तैयार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:35 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने कहा है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किए जाने के बावजूद वे 2026 मेंस टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। केशव महाराज को वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है।

    Hero Image
    केशव महाराज टी20 वर्ल्ड खेलने की तैयारी में। फाइल फोटो

     कैरंस, आईएएनएस। साउथ अफ्रीका के अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने कहा है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किए जाने के बावजूद वे 2026 मेंस टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराज को साउथ अफ्रीका की उस वनडे टीम में शामिल किया गया है, जिसमें पांच बदलाव किए गए हैं। कप्तान तेंबा बावुमा, वियान मुल्डर, मैथ्यू ब्रीट्जके और टोनी डी जोरजी के साथ महाराज भी मंगलवार से कैजलीज स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे।

    चोट के कारण नहीं ले सके हिस्सा

    हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में वे ग्रोइन चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन उन्होंने साफ किया कि इस चोट का टी20 सीरीज से बाहर होने से कोई लेना-देना नहीं है, जिसे मेहमान टीम ने 1-2 से गंवाया।

    महाराज ने कहा कि मैं उपलब्ध हूं। मेरा मानना है कि शक्स (कोच शुकरी कॉनराड) कुछ नई चीजें आजमाना चाहते हैं। उन्होंने दरवाजा बंद नहीं किया है तो मुझे उम्मीद है कि मुझे मौका मिलेगा ताकि मैं अपनी क्षमताएं दिखा सकूं।