Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 गेंदों पर 11 छक्के, 1 ओवर में 40 रन...सलमान निजार ने दिखाया गजब का तांडव, बना दिया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना है नामुमकिन

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:39 PM (IST)

    केरल क्रिकेट लीग में सलमान निजार नाम के बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी की है और 12 गेंदों पर 11 छक्के मार तहलका मचा दिया है। इस बल्लेबाज ने वो काम कर दिखाया है जिसे दोहराना लगभग नामुमकिन सा है। सलमान ने टीम की खातिर एक गेंद कुर्बान की नहीं तो वह उस पर भी छक्का मार सकते थे।

    Hero Image
    सलमान निजार ने बल्ले से मचाई तबाही

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आपने क्रिकेट में छह गेंदो पर छह छक्के मारने वाले बल्लेबाजों के बारे में सुना होगा। हालांकि, लगातार छक्के मारना किसी भी सूरत में आसान नहीं होता है फिर भी ये काम काफी बार हो चुका है। और अब क्रिकेट इससे आगे जाता दिख रहा है क्योंकि एक बल्लेबाज ने 12 गेंदों पर 11 छक्के मारकर रिकॉर्ड बना दिया है। ये मामला है केरल क्रिकेट लीग का जहां सलमान निजार नाम के बल्लेबाज ने छक्कों की बारिश कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में कालीकट और त्रिवेंद्रम के बीच खेले गए मैच में सलमान ने ये कमाल किया और गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कालीकट से खेलते हुए सलमान ने छक्कों की बारिश की और अपनी टीम को उस स्कोर तक पहुंचाया जहां तक पहुंचना संभव ही नहीं लग रहा था।

    लगातार खोते रहे विकेट

    मैदान पर बादल छाए हुए थे और ऐसे में कालीकट की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। टीम लगातार विकेट खोती रही क्योंकि विकेट पर दोहरे पेस के कारण रन बनाना मुश्किल हो रहा था। 18 ओवरों में टीम का स्कोर छह विकेट खोकर 115 रन था। बड़े स्कोर की उम्मीद नजर नहीं आ रही थी। यहां से फिर सलमान ने जो बल्लेबाजी की उसने वाकई में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। 12 गेंदों पर कालीकट के हिस्से आए 71 रन। सलमान ने ये सभी 12 गेंदें खेलीं और 11 छक्के मारे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेल चुके बासिल थंपी द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़े। इस ओवर में कुल 31 रन आए।

    सलमान ने स्ट्राइक अपने पास ही रखी और अगले ओवर में अभीजीत परवीन के ओवर में कुल 40 रन जड़े। इस ओवर में एक वाइड और एक नो बॉल भी थी।

    बना दिया रिकॉर्ड

    आखिरी के ओवरों में बने 71 रन एक टी20 मैच के आखिरी दो ओवरों में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। सलमान ने सिर्फ 26 गेंदों का सामना किया और 86 रनों की पारी खेली। ये किसी भी लिहाज से टी20 इतिहास की सबसे शानदार पारियों में से एक है।

    यह भी पढ़ें- कहां हैं विराट कोहली, क्या नहीं देंगे फिटनेस टेस्ट? गैरमौजूदगी उठा रही है कई सारे सवाल

    यह भी पढ़ें- क्या टीम इंडिया के मेंटर बनने वाले हैं एमएस धोनी, एशिया कप से पहले BCCI ने दिया ऑफर?