Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपनी मनमर्जी नहीं कर सकते', संजू सैमसन को पड़ी लताड़, टीम से बाहर होने का असली कारण आया सामने

    संजू सैमसन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इसका कारण शनिवार को हुआ टीम इंडिया का ऐलान है। चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए संजू को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद केरल क्रिकेट संघ निशाने पर था और अब इस मामले में केसीए अध्यक्ष ने अपनी बात रखी है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 19 Jan 2025 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं मिली टीम में जगह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं था। इसके बाद एक बार फिर संजू के फैंस ने टीम मैनेजमेंट पर गुस्सा निकाला। संजू को हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी नहीं चुना गया था। इस को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। अब इस मामले पर केसीए अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने अपनी बात रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्ऱॉफी के टीम सेलेक्शन के बाद ये कहा जाने लगा है कि संजू को नजरअंदाज इसलिए किया गया है क्योंकि वह विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं थे। अब जॉर्ज ने बताया है कि संजू को क्यों टीम से बाहर रखा गया था।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: हार्दिक और शुभमन के कारण ढाई घंटे तक चली सेलेक्शन मीटिंग, कोच और कप्तान के बीच फंसा पेच

    मनमर्जी नहीं चल सकती

    जॉर्ज ने कहा है कि सैमसन ने उनको एक लाइन का मैच मैसेज भेजा था और कि वह ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा नहीं लेंगे। मीडियावन से बात करते हुए जॉर्ज ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उनके बाहर जाने का कारण विजय हजारे ट्रॉफी में टीम से बाहर जाना है। वह विजय हजारे ट्रॉफी में इसलिए नहीं चुने गए क्योंकि उन्होंने एक मैसेज भेजा था कि वह ट्रेनिंग कैम्प में नहीं आएंगे। हम सब ये मानकर चल रहे थे कि वह हमारे कप्तान होंगे क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह हमारे कप्तान थे।"

    जॉर्ज ने कहा है कि सैमसन ने बाद में कहा था कि वह टूर्नामेंट में खेलेंगे। केसीए ने कहा कि संजू अपनी मनमर्जी से टीम में आ जा नहीं सकते। उन्होंने कहा, "इसलिए हमने फिर टीम का एलान कर दिया। बाद में उन्होंने मैसेज किया कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। चाहे कोई भी है, केसीए की एक नीति है जिसका सम्मान हर किसी को करना होता है।"

    उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि संजू को टीम में आने के लिए कैम्प की जरूरत नहीं है, लेकिन क्या केरल टीम ऐसी टीम है जिसमें वह जब चाहें तब आ सकें? संजू टीम इंडिया में कैसे पहुंचे? वह केसीए के जरिए वहां तक पहुंचे। ऐसा नहीं है कि केरल की टीम में आप जब चाहें तब आ सकें।"

    शशि थरूर हुए गुस्सा

    संजू को टीम इंडिया में न चुने जाने के बाद केरल के कांग्रेस नेता शशि थरूर भी नाराज हैं और उन्होंने केसीए की लताड़ लगाई है। थरूर ने कहा है कि केसीए के कारण संजू टीम इंडिया में जगह बनाने से चूक गए। थरूर ने कहा कि केसीए को संजू को टीम में चुनना था ताकि वह टीम इंडिया में जगह बना सकते।

    यह भी पढ़ें- संजू सैमसन को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह तो शशि थरूर को आ गया गुस्सा, इन लोगों को दिया दोष