Vidarbha vs Kerala: 18वें मैच में 9वां शतक, Karun Nair ने फिर ढाया कहर; अनोखे अंदाज में मनाया जश्न
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में विदर्भ और केरल आमने-सामने हैं। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर पहली पारी में शतक से चूक गए थे। हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई। करुण नायर ने 184 गेंदों पर शतक ठोका। अब मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में विदर्भ का सामना केरल से हो रहा है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में विदर्भ के बल्लेबाज पहली पारी में शतक से चूक गए थे। हालांकि, उन्होंने दूसरी पारी में शतक जड़ दिया। करुण नायर ने 184 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। करुण के शतक की बदौलत विदर्भ ने चौथे दिन स्टंप तक 4 विकेट खोकर 249 रन बना लिए हैं।
करुण ने मनाया जश्न
करुण ने अपने शतक का अनोखे ही अंदाज में जश्न मनाया। बीसीसीआई ने उनके जश्न का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। करुण ने कलाइयों को इस्तेमाल करते हुए शॉट लगाया और 1 रन लेकर इस सेंचुरी के पूरा किया। इसके बाद उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 23वां शतक है। इतना ही नहीं मौजूदा घरेलू सीजन में उन्होंने 9वां शतक लगाया। ऐसे में उन्होंने 9 उंगलियों को भी दिखाया।
करुण ने इस सीजन 9 रणजी मैच में 4 शतक और विजय हजारे ट्रॉफी के 9 मैच में 5 शतक लगाए हैं। वह 18 मैच में 8 शतक लगा चुके हैं। हालांकि, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 6 मैच में वह कोई सेंचुरी नहीं लगा पाए। हालांकि, उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए।
💯 for Karun Nair 👏
A splendid knock on the big stage under pressure 💪
It's his 9⃣th 1⃣0⃣0⃣ in all formats combined this season, and the celebration says it all👌🙌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/9MvZSHKKMY
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
शतक से चूक गए थे
पहली पारी में करुण अपनी गलती के कारण शतक से चूक गए थे। उन्होंने 45.74 की स्ट्राइक रेट से 188 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया था। शतक की ओर बढ़ रहे करुण अपनी गलती के कारण रन आउट हो गए थे। चौथे दिन स्टंप तक करुण नायर दूसरी पारी में 132 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं कप्तान अक्षय वाडकर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: VID vs KER: विदर्भ ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने की तरफ बढ़ाए कदम, केरल को समेटकर हासिल की अहम बढ़त
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे। दानिश मालेवार ने 153 रन बनाए थे। जवाब में केरल टीम पहली पारी में 342 रन पर ढेर हो गई। कप्तान सचिन बेबी ने सबसे ज्यादा 98 रन की पारी खेली। अब चौथे दिन स्टंप तक विदर्भ ने 4 विकेट खोकर 294 रन बना लिए हैं। विदर्भ के पास 286 रन की बढ़त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।