Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल देव थे अपनी बायोपिक फिल्म '83' को बनाने के खिलाफ, बताया कारण

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2020 08:21 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बताया है कि वे अपनी बायोपिक फिल्म बनाने के पक्ष में नहीं थे क्योंकि वे नहीं जानते थे कि रणवीर सिंह और द ...और पढ़ें

    Hero Image
    कपिल देव की बायोपिक बन रही है।

    मुंबई, आइएएनएस। भारतीय क्रिकेट टीम के महान कप्तान और साल 1983 में भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले दिग्गज कपिल देव शुरुआत में अपनी बायोपिक फिल्म '83' बनाने के पक्ष में नहीं थे। इस बात का खुलासा कपिल देव ने अब किया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर उनके जीवन की कहानी का किरदार निभाएंगे तो वह डर गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल देव की बायोपिक फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह और रोमी के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। एक्ट्रेस और टॉक शो होस्ट नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में कपिल देव ने शिरकत की थी और इसी दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि वे क्यों फिल्म '83' के पक्ष में नहीं थे। इस शो में नेहा ने कपिल देव से कई सवाल पूछे तो कपिल ने भी बड़ी सहजता के साथ इन सवालों का जवाब दिया।

    नेहा ने सवाल किया कि जब आपकी पत्नी रोमी को इस बारे में पता चला तो उनका क्या कहना था, इसके जवाब में कपिल देव ने कहा, "मैं थोड़ा डरा हुआ था। मुझे लगा कि वह एक एक्टर है। आप किसी खेल और एथलेटिक्स की नकल कर रहे हैं। क्या उनके पास इतना ही है? लेकिन, जब मैंने उनके साथ समय बिताया, तो मैं हैरान था कि उन्होंने इस पर कितना समय लगाया है। पिछले साल जून और जुलाई में, उन्होंने करीब आठ घंटे क्रिकेट के मैदान पर बिताए थे और मुझे डर लगता था।"

    कपिल देव ने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि वह 20 साल का नहीं है और ट्रेनिंग के दौरान उन्हें चोटिल नहीं होना चाहिए। मुझे उनकी चिंता थी। मुझे लगता है कि जहां कलाकार और अभिनेता एकसाथ सामने आते हैं, तो उन्हें पता होता है कि उन्हें क्या करना है और कैसे करना है।" कपिल ने साथ ही यह भी बताया कि इस फिल्म में अपनी भूमिका निभाने के लिए रणवीर सिंह ने कैसे उनके साथ अपनी तैयारी की।

    उन्होंने आगे कहा, "वह सात या आठ दिनों के लिए मेरे साथ थे। इस दौरान उन्होंने मेरे सामने (रिकॉर्ड करने के लिए) कैमरा रखा और मुझसे पूछा कि मैं कैसे बात करता हूं, क्या करता हूं और कैसे खाता हूं। मुझे लगता है कि वे शानदार हैं।" वहीं, नटराज शॉट के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत मेहनत की है। मुझे अब देखना होगा। मैंने तस्वीरों और अन्य चीजों के बारे में बहुत कुछ देखा है। ये कैमरामैन और ये लोग अच्छे हैं। मैं उनसे बहुत दूर था। हमने कहानी का अपना पक्ष दिया और कुछ नहीं।"