New Zealand को लगा दोहरा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे Kane Williamson, स्टार प्लेयर भी मिस करेगा मैच
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए एक नहीं बल्कि दो बुरी खबर सामने आई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में कीवी टीम को नियमित कप्तान केन विलियमसन की सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी। विलियमसन की जगह पर टॉम लाथन पहले मैच में न्यूजीलैंड टीम की अगुआई करते हुए नजर आएंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC World Cup 2023 ENG vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए एक नहीं, बल्कि दो बुरी खबर सामने आई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में कीवी टीम को नियमित कप्तान केन विलियमसन की सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी। विलियमसन की जगह पर टॉम लाथन पहले मैच में न्यूजीलैंड टीम की अगुआई करते हुए नजर आएंगे।
विलियमसन के बिना उतरेगी न्यूजीलैंड
आईसीसी द्वारा आयोजित किए गए कैप्टन्स डे इवेंट पर टॉम लाथम ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच को मिस करेंगे। लाथम के अनुसार, विलियमसन घुटने की चोट से उबर रहे हैं और इस वजह से वह पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। केन विलियमसन ने प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया था और अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
स्टार गेंदबाज भी मिस करेगा ओपनिंग मैच
केन विलियमसन के अलावा टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नहीं खेलेंगे। साउदी ने दोनों ही वॉर्मअप मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में साउदी फील्डिंग के दौरान अपना अंगूठा चोटिल करा बैठे थे। स्कैन के बाद साउदी के अंगूठे में फ्रैक्चर होने का पता चला था।
यह भी पढ़ें- केक में सराबोर हुए Rishabh Pant, एनसीए में हुआ IND विकेटकीपर का बर्थडे बैश, पृथ्वी शॉ और अक्षर ने भी जमाया रंग
स्टोक्स का भी खेलना मुश्किल
न्यूजीलैंड के साथ-साथ इंग्लैंड टीम की भी प्लेयर्स की इंजरी से परेशान है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में बेन स्टोक्स का खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। कप्तान जॉस बटलर ने बताया है कि स्टोक्स को हिप में इंजरी हुई है, जिसके चलते वह टूर्नामेंट का पहला मैच मिस कर सकते हैं। स्टोक्स विश्व कप खेलने के लिए रिटायरमेंट से वापस लौटे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।