Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत का कोच बनना बेहद थकाऊ'... केएल राहुल के 'गुरू' ने ये क्या कह दिया

    Updated: Sat, 18 May 2024 06:50 PM (IST)

    टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप-2024 के बाद खत्म हो रहा है और इसी के साथ टीम इंडिया के नए कोच की खोज शुरू हो गई है। टीम इंडिया के कोच की रेस में दावेदार माने जा रहे जस्टिन लैंगर ने इस काम को थकाऊ बताया है। लैंगर आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं।

    Hero Image
    लखनऊ सुपर जायंट्स के गुरू ने क्या कह दिया।

     प्रेट्र,मुंबई: भारत का कोच बनना क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जिम्मेदारियों में से एक है और आस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि अगर टाइमिंग सही नहीं हो तो यह काफी थकाऊ काम हो सकता है। लैंगर आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैंगर से कई बार पूछा गया कि क्या वह भारत का कोच बनने के इच्छुक हैं चूंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। लैंगर ने कहा, 'यह क्रिकेट का सबसे बड़ा काम है, भारतीय टीम का मुख्य कोच बनना।'

    ये भी पढ़ें- RCB vs CSK: 'मैं कहीं भी बल्लेबाजी करूंगा...' सुरेश रैना की सिफारिश ने बदल दिया था विराट का करियर, कोहली ने खुद किया खुलासा

    बहुत ज्यादा है काम

    लैंगर ने हालांकि कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट काफी ज्यादा हो रही है और इसके अलावा दूसरों की उम्मीदों का दबाव भी काफी होता है। उन्होंने कहा, 'एक तो इतना अधिक क्रिकेट हो रहा है और दूसरा अपेक्षाओं का भारी दबाव। यह काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन रोमांचक भी होगा।'

    उन्होंने कहा,'इसके लिए टाइमिंग सही रहने की आवश्यकता है। मैं आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ करीब चार वर्ष था। यह काफी थकाऊ काम है। राहुल द्रविड़ भी यही कहेंगे और रवि शास्त्री भी यही कहेंगे। भारतीय टीम के लिए जीतने का दबाव बहुत अधिक है। आशा है कि जो भी अगला कोच होगा, वह इसे लेकर काफी रोमांचित होगा।'

    विश्व की बेस्ट लीग

    लैंगर ने आईपीएल के दबाव की तुलना विश्व कप से करते हुए कहा कि यह विश्व की सर्वश्रेष्ठ घरेलू लीग है। उन्होंने कहा, 'यह विश्व का सर्वश्रेष्ठ घरेलू टूर्नामेंट है। इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा है। इतने अच्छे खिलाड़ी और टीमें हैं। प्रदर्शन का भारी दबाव रहता है। यह विश्व कप की तरह है और दबाव भी वैसा ही रहता है। मुझे आइपीएल इतना पसंद है कि अब घर जाते हुए बुरा लग रहा है।'

    ये भी पढ़ें- IPL 2024: MS Dhoni क्या लेने वाले हैं संन्यास? RCB vs CSK के मैच से पहले Virat Kohli ने दे दिया बड़ा संकेत

    comedy show banner