Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup: Jofra Archer टी20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं वापसी, बेन स्टोक्स ने कर दिया है मना

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 08:01 PM (IST)

    आर्चर की काउंटी टीम ससेक्स के कोच पाल फारब्रेस ने कहा कि यह 29 वर्षीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड के ओली रॉबिसन और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और योजना उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मंगलवार को ये कंफर्म किया कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

    Hero Image
    Jofra Archer टी20 वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण क्रिकेट से बाहर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी करते हुए दिखें हैं। वह इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वापसी करने के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले ही बेन स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्चर की काउंटी टीम ससेक्स के कोच पाल फारब्रेस ने कहा कि यह 29 वर्षीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड के ओली रॉबिसन और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और योजना उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना है। फारब्रेस ने कहा, 'पिछले सप्ताह अभ्यास के दौरान पहले ओलिवर (रॉबिसन) और फिर जेडन ने गेंदबाजी की। इनके बाद जोफ्रा गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने असाधारण गति से गेंदबाजी की।'

    कोच ने कही बड़ी बात

    उन्होंने कहा, 'अभी (जेम्स) कीसी (ससेक्स के गेंदबाजी कोच) की योजना बिल्कुल स्पष्ट है। वह आर्चर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहते हैं। मैंने जो देखा उसी के बारे में बात कर रहा हूं। वह असाधारण गति से गेंदबाजी कर रहे हैं और उतनी ही अच्छी तरह से बल्लेबाजी भी कर रहे हैं।' बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।

    यह भी पढे़ं- IPL 2024: Mayank Yadav पर सबसे ज्यादा असर कर गई इस भारतीय तेज गेंदबाज की सलाह, अब रफ्तार से बल्लेबाजों में पैदा किया है खौफ

    स्टोक्स नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप  

    बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मंगलवार को ये कंफर्म किया कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उपलब्ध नहीं हैं। स्टोक्स ने कहा क वह इस वक्त कड़ी मेहनत कर रहे है कि वह पूरी तरह से फिट हो और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हो। इससे पहले बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2024 खेलने से इनकार किया था।

    यह भी पढे़ं- India Tour Of Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप से पहले हरमन ब्रिगेड जाएगी बांग्लादेश, खेलेगी पांच मैच की टी20 सीरीज