ICC Test Ranking: आईसीसी रैंकिंग में भी रवींद्र जडेजा ने की 'तलवारबाजी', रूट की बादशाहत; पंत-गिल को हुआ नुकसान
भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना 37वां शतक जड़ने के बाद जो रूट ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान फिर से हासिल कर लिया है। रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के इस महाकुंभ में दो अर्धशतक जड़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। जायसवाल गिल और पंत को नुकसान हुआ है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने ताजा बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। सात दिन के अंदर ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फिर से अपनी बादशाहत हासिल कर ली है।
उनके साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक पिछले मैच में दो बार नाकाम रहने के बाद अपना शीर्ष स्थान गंवाकर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। टेस्ट की आईसीसी की ताजा रैंकिंग में शीर्ष 10 बल्लेबाजों में कई बदलाव हुए हैं। रवींद्र जडेजा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग हासिल की है।
केन विलियमसन को लॉर्ड्स में ब्रूक की नाकामी का फायदा हुआ है। वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और रूट से केवल 21 अंक पीछे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट मैच में सबीना पार्क की बेहद कठिन परिस्थितियों में 48 रन बनाए थे।
जायसवाल, गिल और पंत फिसले
भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लॉर्ड्स में दोनों पारियों में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। वह 801 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए। भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत को भी पिछले मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
गिल तीन स्थान फिसलकर नौवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि पंत उनसे थोड़ा ऊपर आठवें स्थान पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि पंत ने पहली पारी में 72 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी रेटिंग में गिरावट आई है।
रवींद्र जडेजा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की
रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़े। वह पांच स्थानों की छलांग लगाकर 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं और मौजूदा इंग्लैंड दौरे में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्होंने करियर के सर्वश्रेष्ठ 609 रेटिंग अंक भी हासिल किए हैं। केएल राहुल ने पांच स्थानों की छलांग लगाई है। वह 35वीं स्थान पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।