Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर और मुंबई के बीच हुए मैच को लेकर BCCI में हुई शिकायत, इस क्रिकेट बोर्ड ने उठाए सवाल, जानिए क्या है मामला

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 03:53 PM (IST)

    इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं। मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले गए मैच में तो दोनों टीमों को कई बार अंपायरों से बहस और नाराज होते हुए देखा गया। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि टीम के कप्तान ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी है।

    Hero Image
    मुंबई और जम्मू-कश्मीर के मैच को लेकर बीसीसीआई में हुई शिकायत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी में खेला गया मुकाबला सुर्खियों में रहा। इस मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की टीम को हार तब मिली जब उसके पास छह इंटरनेशनल खिलाड़ी थे। जम्मू-कश्मीर ने फिर भी इस टीम को हरा दिया। अब विजेता टीम ने बीसीसीआई से इस मुकाबले को लेकर शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ ने मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में खराब अंपायरिंग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। बीकेसी में शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में अंपायरिंग के स्तर पर लगातार सवाल उठे थे और अब जम्मू-कश्मीर ने आधिकारिक रूप से इस संबंध में शिकायत की है।

    यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की सुरक्षा में लगी सेंध, बीच मैच में भारतीय कप्तान के पास पहुंचा शख्स, मच गया हंगामा, देखें Video

    जेकेसीए ने की पुष्टि

    जेकेसीए के अनिल गुप्ता ने अंग्रेजी अखबार से टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "हां, हमने मैच के दौरान खराब अंपायरिंग को लेकर बीसीसीआई में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। हमने उन कुछ फैसलों के बारे में बोर्ड को अवगत कराया है जो हमारी टीम के खिलाफ गए।"

    उन्होंने कहा, "अबीद मुश्ताक को पहली पारी में एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया, लेकिन गेंद लेग स्टम्प के बाहर टप्पा खाई लग रही थी। वहीं एक दफा गेंद मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर तक गई थी, लेकिन उन्हें आउट नहीं दिया गया। चूंकि मैं मैदान पर मौजूद था और मैच देख रहा था तो अंपायरिंग से हैरान रह गया।"

    कप्तान ने नहीं दी तवज्जो

    एक और जेकेसीए के प्रशासक ने शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया वहीं टीम के कप्तान पारस डोगरा ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि ये खेल का हिस्सा है। डोगरा ने कहा कि ये काफी सालों से चल रहा है। उन्होंने कहा, "ये काफी सालों से चल रहा है और इस बारे में हम ज्यादा कुछ कर नहीं सकते। अंपायर भी इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं। अगर हां वह कुछ और सतर्कता दिखाते तो अच्छा होता।"

    यह भी पढ़ें- Siddharth Desai ने 9 विकेट लेकर मचाया हाहाकार, Ranji Trophy में विरोधी टीम को इतने सस्‍ते में किया ऑलआउट