जम्मू-कश्मीर और मुंबई के बीच हुए मैच को लेकर BCCI में हुई शिकायत, इस क्रिकेट बोर्ड ने उठाए सवाल, जानिए क्या है मामला
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं। मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले गए मैच में तो दोनों टीमों को कई बार अंपायरों से बहस और नाराज होते हुए देखा गया। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि टीम के कप्तान ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी में खेला गया मुकाबला सुर्खियों में रहा। इस मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की टीम को हार तब मिली जब उसके पास छह इंटरनेशनल खिलाड़ी थे। जम्मू-कश्मीर ने फिर भी इस टीम को हरा दिया। अब विजेता टीम ने बीसीसीआई से इस मुकाबले को लेकर शिकायत की है।
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ ने मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में खराब अंपायरिंग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। बीकेसी में शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में अंपायरिंग के स्तर पर लगातार सवाल उठे थे और अब जम्मू-कश्मीर ने आधिकारिक रूप से इस संबंध में शिकायत की है।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की सुरक्षा में लगी सेंध, बीच मैच में भारतीय कप्तान के पास पहुंचा शख्स, मच गया हंगामा, देखें Video
जेकेसीए ने की पुष्टि
जेकेसीए के अनिल गुप्ता ने अंग्रेजी अखबार से टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "हां, हमने मैच के दौरान खराब अंपायरिंग को लेकर बीसीसीआई में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। हमने उन कुछ फैसलों के बारे में बोर्ड को अवगत कराया है जो हमारी टीम के खिलाफ गए।"
J & K WIN! 👏👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 25, 2025
Abid Mushtaq finishes it off in style with a 6⃣ 💥
J & K beat Mumbai by 5 wickets, chasing down 205 👌
What a crucial & fantastic victory for them! 🔥#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/oYXDhqotjO pic.twitter.com/SG0Ni1n9ZO
उन्होंने कहा, "अबीद मुश्ताक को पहली पारी में एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया, लेकिन गेंद लेग स्टम्प के बाहर टप्पा खाई लग रही थी। वहीं एक दफा गेंद मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर तक गई थी, लेकिन उन्हें आउट नहीं दिया गया। चूंकि मैं मैदान पर मौजूद था और मैच देख रहा था तो अंपायरिंग से हैरान रह गया।"
कप्तान ने नहीं दी तवज्जो
एक और जेकेसीए के प्रशासक ने शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया वहीं टीम के कप्तान पारस डोगरा ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि ये खेल का हिस्सा है। डोगरा ने कहा कि ये काफी सालों से चल रहा है। उन्होंने कहा, "ये काफी सालों से चल रहा है और इस बारे में हम ज्यादा कुछ कर नहीं सकते। अंपायर भी इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं। अगर हां वह कुछ और सतर्कता दिखाते तो अच्छा होता।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।