IPL 2024: क्या पंजाब किंग्स भी कर रही कप्तान बदलने की तैयारी? फोटोशूट में क्यों नजर आए जितेश शर्मा, जानें क्या है वजह
आईपीएल 2024 के लिए गुरुवार को कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट हुआ। इस दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन गायब रहे। जितेश शर्मा ने पंजाब किंग् ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के लिए गुरुवार को कप्तानों का फोटोशूट हुआ। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमों के कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन कराया। इस दौरान कुछ अलग दृश्य देखने को मिला, जिसके बाद फैंस के मन में कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।
आईपीएल 2024 में कप्तानों के फोटोशूट के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन गायब रहे। जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए आईपीएल ट्रॉफी के साथ पोज दिया।
इस दौरान कंफर्म खबर आई कि आईपीएल 2024 में एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करेंगे। ऐसे में कयास लगने लगे कि शिखर धवन की जगह कहीं जितेश शर्मा को तो पंजाब किंग्स का कप्तान नहीं बना दिया? चलिए आपको बताते हैं कि सच्चाई क्या है।
इसलिए नहीं आए शिखर धवन
बता दें कि अगर कप्तान फोटोशूट के लिए नहीं पहुंच पाए तो उसकी जगह उप-कप्तान ट्रॉफी के साथ पोज देने जाता है। जितेश शर्मा आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स के आधिकारिक उप-कप्तान हैं। शिखर धवन यात्रा कारण से फोटोशूट के लिए नहीं पहुंच सके और यही वजह रही कि जितेश शर्मा ने यह जिम्मेदारी निभाई। खबरें यह भी हैं कि शिखर धवन थोड़ा बीमार हैं, लेकिन मैच से पहले वो फिट हो जाएंगे।
पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला मोहाली के मुल्लानपुर में नवनिर्मित महाराजा यदवींद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम पर पहली बार आईपीएल का मैच खेला जाएगा।
आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, राइली रोसोयू, शशांक सिंह, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, अथर्व ताइडे, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विधवत कावेरप्पा और हर्षल पटेल।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।