Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jay Shah का 'मिशन 2032', ब्रिस्बेन पहुंचकर की खास मीटिंग; क्रिकेट को अब विश्‍व में दिलाएंगे अलग दर्जा

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 04:15 PM (IST)

    इसी महीने की शुरुआत में जय शाह ने आईसीसी के नए चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाला है और गुरुवार को 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच 2032 ब्रिस्बेन समर ओलंपिक में क्रिकेट को लेकर चर्चा हुई। अभी तक ये तय नहीं है कि 2032 संस्करण में भी क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा होगा या नहीं।

    Hero Image
    Jay Shah ने 2032 ओलंपिक आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी के नए चेयरमैन बनते ही जय शाह (Jay Shah) एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए जय शाह ब्रिस्बेन पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारियों संग खास मीटिंग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने एक्स पर एक ट्वीट शेयर कर की। जय शाह ने एक्स पर लिखा कि क्रिकेट के लिए ये काफी खुशी का पल हैं, कि ओलंपिक में फिर से खेल की वापसी हो रही हैं। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है कि 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक संस्करण में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा या नहीं।

    Jay Shah ने 2032 ओलंपिक आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की

    दरअसल, इसी महीने की शुरुआत में जय शाह (Jay Shah 2032 Brisbane Olympics) ने आईसीसी के नए चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाला है और गुरुवार को 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच 2032 ब्रिस्बेन समर ओलंपिक में क्रिकेट को लेकर चर्चा हुई। अभी तक ये तय नहीं है कि 2032 संस्करण में भी क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा होगा या नहीं।

    इस बीच आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह ने बैठक की तस्वीरों के साथ एक्स पर शेयर की और लिखा कि ओलंपिक आंदोलन में क्रिकेट की भागीदारी के लिए आने वाला समय बहुत रोमांचक है। ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन 2032 ओलंपिक आयोजन समिति के साथ एक बैठक। बता दें कि इस मीटिंग में ब्रिस्बेन 2032 आयोजन समिति के CEO सिंडी हुक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले भी शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें: Los Angeles Games: 1900 के बाद पहली बार क्रिकेट को ओलंपिक में किया गया शामिल

    क्रिकेट की 128 सालों के बाद Olympics में वापसी

    क्रिकेट को लांस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया गया है। 128 साल बाद ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी होगी। 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। इसके अलावा आईओसी ने अपने 141वें सत्र में जिन अन्य खेलों को शामिल किया है, उसमें स्क्वैश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल शामिल हैं।

    इससे पहले क्रिकेट केवल एक बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में शामिल हुआ था। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। ब्रिटेन गोल्ड और फ्रांस सिल्वर मेडल जीतने में सफल हुई थी। हैरानी वाली बात ये रही कि उस दौरान ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एक ही मैच खेला गया था, जिसे फाइनल बताया गया था, जिसमें ब्रिटेन ने 158 रनों के बड़े अंतर से फ्रांस को मात दी थी।