Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बंधन में बंधे जसप्रीत बुमराह, संजना संग लिए सात फेरे-See Marriage photo

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 04:53 PM (IST)

    टीवी एंकर संजना गणेशन ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया है। बुमराह और संजना के शादी की खबरें काफी दिनों से चर्चा में थी। दैनिक जागरण ने इस बात की जानकारी दी थी कि इसी हफ्ते वह शादी के बंधन में बंधेंगे।

    Hero Image
    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने संजना संग की शादी - फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की है। टीवी एंकर संजना गणेशन ने बड़े बड़े बल्लेबाजों को आउट करने वाले इस गेंदबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया है। बुमराह और संजना के शादी की खबरें काफी दिनों से चर्चा में थी। दैनिक जागरण ने इस बात की जानकारी दी थी कि इसी हफ्ते वह शादी के बंधन में बंधेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बूम बूम बुमराह अब बैचलर नहीं हैं। उनका स्टेटस बदल चुका है वह मैरेड मैन बन चुके हैं। बुमराह ने अपने शादी की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा चाहने वालों तक पहुंचाई। उन्होंने शादी की दो शादी शेयर की है। इसमें बुमराह और संजना गुलाबी शादी के पोशोक में नजर आ रहे हैं। 

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टीवी एंकर के शादी की खबरें तब सामने आई थी जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया था। बुमराह ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से नाम वापस लिया था। हालांकि उन्होंने जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के शादी को लेकर छुट्टी मांगी तो इसे बोर्ड की तरफ से राज रखा गया। मीडिया में यह बताया गया कि उन्होंने निजी कारणों से छुट्टी मांगी है। इसके बाद करीबी लोगों से यह खबरें छनकर बाहर आई कि वह शादी करने जा रहे हैं।