Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jasprit Bumrah ने कर ली है इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने की तैयारी, VIDEO देख खिल उठेंगे भारतीय फैन्स के चेहरे

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 18 Jul 2023 01:53 PM (IST)

    Jasprit Bumrah VIDEO टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी का इंतजार तमाम क्रिकेट फैन्स को है। बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था और उसके बाद से वह फुल फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं। हालांकि बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसको देखकर यकीनन भारतीय फैन्स के चेहरे खिल उठेंगे।

    Hero Image
    Jasprit Bumrah Instagram VIDEO- Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अगर आप भी भारतीय क्रिकेट टीम और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के बड़े फैन हैं, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान बिखेर देगी। एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 से पहले बुमराह करोड़ों भारतीय फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। बूम-बूम बुमराह पिछले साल सितंबर से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। अब क्या है गुड न्यूज और क्यों टीम मैनेजमेंट लेगी राहत की सांस, चलिए वो आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह ने दी बड़ी खुशखबरी

    दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बूम-बूम पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह गेंदबाजी करते हुए भी दिख रहे हैं। खास बात यह है कि बुमराह के चेहरे पर मुस्कान बिखरी हुई है, जो साफतौर पर यह इशारा कर रही है कि तेज गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से राज करने को तैयार है।

    View this post on Instagram

    A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

    लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर बुमराह

    जसप्रीत बुमराह ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद पीठ की समस्या के चलते बुमराह को बाहर होना पड़ा था। पीठ के दर्द से आराम ना होने की वजह से भारतीय तेज गेंदबाज को सर्जरी से भी गुजरना पड़, जिसका रिहैब वह एनसीए में पूरा कर रहे हैं। माना जा रहा है बुमराह को अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम में शामिल किया जा सकता है।

    बुमराह के आने से बढ़ेगी टीम की ताकत

    जसप्रीत बुमराह अगर पूरी तरह से फिट होकर भारतीय टीम में लौट आते हैं, तो यकीनन रोहित एंड कंपनी के लिए यह बड़ा बूस्टर होगा। बुमराह अपना दिन होने पर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का दमखम रखते हैं। इसके साथ ही उनकी यॉर्कर का जवाब दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज के पास नहीं होता है।