ओह नो... Jasprit Bumrah की इंजरी बनी टीम इंडिया के लिए मुसीबत! Champions Trophy 2025 से पहले सामने आई बैड न्यूज
Jasprit Bumrah Injury चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी 2025 से होना है जिससे पहले जसप्रीत बुमराह की इंजरी ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और मौजूदा समय में वह अपने रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी 2025 से होना है, जिससे पहले जसप्रीत बुमराह की इंजरी ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और मौजूदा समय में वह अपने रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 के आखिरी और पांचवें टेस्ट के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे। इंजर्ड होने के चलते बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे।
Jasprit Bumrah इंजरी के चलते Champions Trophy 2025 के कुछ मैच कर सकते मिस
दरअसल, इंडियन एक्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि बुमराह अभी चोटिल हैं और अपने रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे, इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। जहां तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके चयन का सवाह है, इस बारे में बहुत निश्चितता नहीं है। उनकी फिटनेस को देखते हुए चयनकर्ता ही इस बारे में अंतिम फैसला लेंगे।
यह भी पढ़ें: ICC Rankings में Jasprit Bumrah ने रचा कीर्तिमान, पंत ने टॉप-10 में बनाई जगह तो रोहित-कोहली को हुआ तगड़ा नुकसान
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को अपने अभियान की शुरूआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से करनी है। पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को होगा, जिसमें टीम को बुमराह के बिना ही मैच खेलना पड़ेगा। भारत का आखिरी लीग चरण मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाना है। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबलों में बुमराह के वापसी करने की संभावना है। दो सेमीफाइनल 2 मार्च और 4 मार्च को खेले जाने हैं। वहीं, फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।
पिछले चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह का कैसा रहा रिकॉर्ड
2017 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण में, बुमराह ने 52.50 की औसत से पांच मैचों में चार विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का एलान, 14 महीने बाद लौटा ये दिग्गज बल्लेबाज
भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च से है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में खेलेगा, क्योंकि सुरक्षा चिंताओं को हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था और आईसीसी हाईब्रिड मॉडल पर सहमत हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।