Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs IRE: VIDEO- बाल-बाल बचे Jasprit Bumrah! कमबैक मैच में बाउंड्री लाइन पर हो सकता था बड़ा हादसा

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 05:18 PM (IST)

    आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। बुमराह ने अपने कमबैक मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 24 रन खर्च किए और दो बड़े विकेट झटके। वहीं पहले मैच में बुमराह की कप्तानी भी एक नंबर रही। भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से हराया।

    Hero Image
    Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह इंजरी का शिकार होने से बाल-बाल बचे। फोटो क्रेडिट - ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग एक साल बाद वापसी हुई। बूम-बूम बुमराह अपनी पूरी लय में नजर आए और उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों का जीना हराम किया। रफ्तार के साथ-साथ बुमराह की सभी गेंदें एकदम सही टप्पे पर भी पड़ती हुई दिखाई दी। हालांकि, कमबैक मैच में बुमराह फिर से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोटिल होने से बचे बुमराह

    दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें जसप्रीत बुमराह बाउंड्री लाइन के पास एक बड़ी घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में बॉल बाउंड्री की तरह जाती हुई दिख रही है और बुमराह उसका पीछा कर रहे हैं।

    हालांकि, इसी दौरान रवि बिश्नोई गेंद को रोकने के लिए जोरदार डाइव लगाते हैं और वह बुमराह के सामने आ जाते हैं। बुमराह किस तरह से अपना बैलेंस बनाते हुए बिश्नोई के ऊपर से छलांग लगाकर बाउंड्री लाइन के उस पार पहुंचने में सफल रहते हैं। बुमराह अगर सही समय पर छलांग नहीं लगाते, तो वह चोटिल हो सकते थे।

    आयरलैंड को चटाई टीम इंडिया ने धूल

    जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने आयरलैंड (IND vs IRE) को पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 2 रन से हार का स्वाद चखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 139 रन लगाए।

    गेंदबाजी में बुमराह के अलावा भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट अपने नाम किए। 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे, तभी मैच में बारिश ने खलल डाल दिया और इसके बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को विजेता घोषित किया गया।