Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN Test: बांग्‍ला टाइगर्स को हराने के लिए 'पंजाबी पुत्‍तर' ने कसी कमर, नेट्स में ही दिखा दिया ट्रेलर

    Updated: Tue, 03 Sep 2024 07:08 PM (IST)

    पाकिस्‍तान को क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद अब बांग्‍लादेश टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे भारत दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। इस सीरीज के लिए भारत के स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमर कस ली है। उन्‍होंने सीरीज से पहले तैयारी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने शुरू की तैयारी। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान को क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद अब बांग्‍लादेश टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे भारत दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी।

    इस सीरीज के लिए भारत के स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमर कस ली है। उन्‍होंने सीरीज से पहले तैयारी शुरू कर दी है। बुमराह ने अपनी तैयारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    बुमराह ने नेट्स पर की गेंदबाजी

    • सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह नेट्स में गेंदबाज कर रहे हैं।
    • बुमराह काफी देर तक गेंदबाजी का अभ्‍यास करते हैं। बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं।
    • वह आखिरी बार टी20 विश्‍व कप 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। टूर्नामेंट में उन्‍होंने शानदार गेंदबाजी की थी।
    • उन्‍हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। इसके बाद श्रीलंका दौरे के लिए उन्‍हें आराम दिया गया था।
    • वह दलीप ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे हैं। बुमराह को आने वाले समय में लगातार सीरीज खेलनी है।
    • बांग्‍लादेश के बाद बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में टेस्‍ट सीरीज खेलनी है।

    ये भी पढ़ें: Sanjay Banger ने चुनी इस जनरेशन की वर्ल्‍ड टेस्‍ट 11, Virat Kohli की टेस्‍ट कप्‍तानी पर भी बोले

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

    टेस्‍ट में बुमराह के आंकड़े

    जसप्रीत बुमराह ने जनवरी, 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में अब तक खेले 36 टेस्‍ट की 69 पारियों में 20.69 की औसत और 2.74 की इकॉनमी से 159 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 4 बार 5 विकेट हॉल और 10 बार 5 विकेट हॉल लिया है। 9/86 एक टेस्‍ट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

    ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah को नहीं है किसी भी बल्लेबाज का खौफ, कहा- मुझे कोई नहीं रोक सकता