Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 के लिए नहीं हुआ सेलेक्‍शन तो इंग्‍लैंड के ओपनर ने उठाया बड़ा कदम, टीम को दिया तगड़ा झटका

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 08:55 AM (IST)

    इंग्‍लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। रॉय को हाल ही में वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए स्‍क्‍वाड से बाहर किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    जेसन रॉय ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लिया (फोटो-ट्विटर)

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। इंग्‍लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। रॉय ने ईसीबी से कहा कि वो सीरीज में खेलने के लिए तैयार नहीं हैं।

    बता दें कि हाल ही में जेसन रॉय को वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए चुनी गई इंग्लिश टीम से बाहर का रास्‍ता दिखाया गया, जिससे ओपनर काफी निराश हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि रॉय कभी भी संन्‍यास की घोषणा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेसन रॉय ने 2015 वर्ल्‍ड कप और 2019 वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड के लिए अहम भूमिका निभाई थी। वैसे भी, रॉय 2023 वर्ल्‍ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले थे। माना जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से दूर होने से वो अपने संन्‍यास के फैसले के करीब पहुंच गए हैं।

    यह भी पढ़ें: WC में Team India को भारी न पड़ जाए ये गलती, AUS के खिलाफ सीरीज में टीम सिलेक्शन पर भड़के पूर्व भारतीय खिलाड़ी

    इंग्‍लैंड के चयनकर्ता ने क्‍या कहा

    इंग्‍लैंड के चयनकर्ता ल्‍यूक राइट ने रॉय के सीरीज से अपना नाम वापस लेने के फैसले पर कहा कि ओपनर को उम्‍मीद नहीं थी कि इस सीरीज के लिए उन्‍हें बुलाया जाएगा।

    आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुने जाने को लेकर रॉय तैयार नहीं थे। अचानक उन्‍हें खबर मिली कि वो वर्ल्‍ड कप से बाहर हैं और फिर पता चला कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चयन हुआ। हमने जेसन को स्‍पष्‍ट किया है कि वो आयरलैंड के खिलाफ खेले या नहीं खेले, लेकिन हम कोई बुरे विचार उनके लिए नहीं लाएंगे।

    हैरी ब्रूक को मिली जगह

    पता हो कि इंग्‍लैंड ने जेसन रॉय की जगह हैरी ब्रूक को वर्ल्‍ड कप के लिए स्‍क्‍वाड में शामिल किया था। ब्रूक को प्राथमिकी स्‍क्‍वाड में जगह नहीं मिली थी, लेकिन न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद वो जगह बनाने में कामयाब रहे। रॉय पीठ की चोट के कारण बाहर थे और मलान ने ओपनिंग पर शानदार प्रदर्शन किया। इस वजह से रॉय की जगह टीम से चली गई।

    क्रिकेट जगत की प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें