भारतीय मूल के अमेरिकी बल्लेबाज का धमाका, वनडे में 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ बनाया रिकार्ड
अमेरिका की टीम की तरफ से जरकरण वनडे में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह खास उपलब्धि भी वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी करने के साथ की। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में छह गेंद पर छह लगातार छक्के लगाने वाले सिर्फ एक बल्लेबाज है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। अमेरिका की टीम के बल्लेबाज जसकरण मल्होत्रा ने गुरुवार को वनडे क्रिकेट में एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया। पापुआ न्यू गिनी की टीम के खिलाफ खेलते हुए अमेरिकी बल्लेबाज ने एक ओवर में छह लगातार छक्के जमाते हुए विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज हर्शल गिब्स ने वनडे में यह कमाल किया था।
अमेरिका की टीम टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम को पहले तीन झटके महज 29 रन पर ही लग गए। इसके बाद जसकरण ने मैदान पर कदम रखा और धमाकेदार बल्लेबाजी कर माहौल बदल दिया। 124 गेंद खेलकर 172 रन की नाबाद पारी खेलकर मैदान से वापस लौटे जरकरण ने टीम के स्कोर को 271 तक पहुंचाया।
HISTORY in Muscat!!!! 💯
Jaskaran Malhotra has made the first ever ODI 1️⃣0️⃣0️⃣ by an American batsman!!!
From just 102 deliveries with 7 x 6️⃣s, a magic innings from @JaskaranUSA!!#PNGvUSA🇵🇬🇺🇲 pic.twitter.com/HfLI1VWQgn
— USA Cricket (@usacricket) September 9, 2021
जसकरण ने बनाया रिकार्ड
49वें ओवर तक टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन था और 50वें ओवर के बाद स्कोर 271 रन हो चुका था। जसकरण ने गाउदी टोका के एक ओवर में छह लगातार छक्के लगाए। आखिरी ओवर के शुरू होने से पहले इस बल्लेबाज ने 118 गेंद पर 137 रन बनाए थे और पारी खत्म होने के वक्त 124 गेंद खेलकर उनके खाते में कुल 172 रन थे।
अमेरिका की टीम की तरफ से जरकरण वनडे में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह खास उपलब्धि भी वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी करने के साथ की। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में छह गेंद पर छह लगातार छक्के लगाने वाले सिर्फ एक बल्लेबाज है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हिब्स ने यह कमाल 2007 के विश्व कप में नीदरलैंड्स के दान वान के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।