Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के खिलाड़ी ने टी20 में बना दिया महारिकॉर्ड, फाफ डु प्लेसिस का कीर्तिमान ध्वस्त; धोनी-कोहली छूटे बहुत पीछे

    इंग्लैंड के अनुभवी क्रिकेटर जेम्स विंस ने टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। जेम्स विंस अब टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम दर्ज है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:28 PM (IST)
    Hero Image
    जेम्स विंग ने तोड़ा फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट में 20 अगस्त के दिन एक महारिकॉर्ड टूटा गया। इंग्लैंड टीम के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स विंस ने द हंड्रेड में खेलते हुए नया इतिहास रच दिया। जेम्स विंस अब टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंस ने यह खास उपलब्धि द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव और वेल्स फायर के बीच खेले गए मुकाबले में हासिल की। विंस ने अपनी पारी में 26 गेंद का सामना करते हुए 29 रन बनाए और फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ दिया।

    फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड टूटा

    टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान फाफ डु प्लेसिस पहले सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर काबिज थे। जिसमें उन्होंने ये मुकाम जुलाई महीने में हुई मेजर लीग क्रिकेट के दौरान हासिल किया था, जब वह विराट कोहली को पीछे छोड़ने में कामयाब हुए थे।

    द हंड्रेड में विजी हैं विंस

    विंस अब इस लिस्ट में 6663 रनों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उनके पास डु प्लेसिस से रनों के अंतर को अभी और बढ़ाने का शानदार मौका है। जेम्स विंस को टी20 क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव हासिल है। द हंड्रेड में वह इस सीजन सदर्न ब्रेव टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।

    टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी-

    • जेम्स विंस - 6663 रन (206 पारियों में)
    • फाफ डु प्लेसिस - 6634 रन (203 पारियों में)
    • विराट कोहली - 6564 रन (188 पारियों में)
    • एमएस धोनी - 6283 रन (289 पारियों में)
    • रोहित शर्मा - 6064 रन (224 पारियों में)

    जेम्स विंस का करियर

    इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स विंस के टी20 करियर की बात की जाए तो वह पूरे वर्ल्ड में होने वाली अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं। विंस ने अब तक अपने करियर में कुल 449 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 437 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 32.11 के औसत से 12557 रन बनाए हैं। विंस ने इस दौरान 7 शतकीय और 80 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

    यह भी पढ़ें- न हिटमैन न ही सूर्या, एशिया कप T20 में केवल 2 ही बल्लेबाज बना सके हैं शतक; हांगकांग के खिलाड़ी ने पहली बार किया कमाल