Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेम्स एंडरसन ने किया स्वीकार, बोले- अगर विराट कोहली लय पकड़ लेते हैं तो बहुत घातक होते हैं

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 01:40 PM (IST)

    Ind vs Eng इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्वीकार किया है कि अगर विराट कोहली लय पकड़ लेते हैं तो वह बहुत विनाशकारी हो सकते हैं। एंडरसन ने महज 7 रन के स्कोर पर विराट कोहली को आउट किया था।

    Hero Image
    भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला है (फोटो इंग्लैंड क्रिकेट ट्विटर)

    हेडिंग्ले, एएनआइ। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि मेजबान टीम को पता है कि विराट कोहली के लय में होने से वह बहुत विनाशकारी हो सकते हैं। इसलिए बुधवार को भारत के कप्तान का विकेट उनके लिए बहुत खास था। एंडरसन ने यहां लीड्स में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली को सस्ते में आउट किया और यह सातवीं बार था जब इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने कोहली को सबसे लंबे प्रारूप में आउट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11वें ओवर की अंतिम गेंद पर कोहली एक कवर ड्राइव के लिए गए, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और किनारा लेकर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में चली गई। एंडरसन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि यह खास था। हमने पिछले कुछ वर्षों में कुछ बेहतरीन लड़ाइयां की हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और आप एक टीम के रूप में उनको चुप रखना चाहते हैं। विशेष रूप से, पांच मैचों की सीरीज में, अगर वह लय में हैं वह बहुत घातक साबित हो सकते हैं।"

    उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पूरी सीरीज में उनके खिलाफ गेंदबाजी की है, वह बहुत अच्छा रही है। हमें बस यही करते रहना है और जितनी बार हो सके उन्हें शांत रखना है। अगर वह रन बनाते हैं तो यह हमारे लिए लंबी सीरीज हो सकती है।"

    पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम 78 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। यहां तक कि टीम के कुल 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और हैरान करने वाली बात ये रही कि दिन के खेल समाप्त होने तक भारत इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी को नहीं तोड़ पाया।