Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs WI: जेम्‍स एंडरसन को लॉर्ड्स टेस्‍ट पर दोनों टीमों ने मिलकर दिया गार्ड ऑफ ऑनर, दिग्‍गज तेज गेंदबाज हुए भावुक, देखें वीडियो

    Updated: Fri, 12 Jul 2024 04:26 PM (IST)

    James Anderson receives Guard of Honour इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच इन दिनों 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। यह इंग्‍लैंड के दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन के करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच है। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़‍ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

    Hero Image
    जेम्‍स एंडरसन खेल रहे करियर का आखिरी टेस्‍ट। इमेज- ईसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच इन दिनों 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया। यह इंग्‍लैंड के दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन के करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच था। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़‍ियों ने एंडरसन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इतना ही नहीं मैदान पर मौजूद दर्शकों ने भी एंडरसन के लिए तालियां बजाईं। इस दौरान दिग्‍गज तेज गेंदबाज भावुक नजर आए। इग्‍लैंड क्रिकेट ने इसका वीडियो एक्‍स पर शेयर किया है। यह वीडियो आपको भी भावुक कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2003 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ किया डेब्‍यू

    जेम्‍स एंडरसन ने मई 2003 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर ही टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में 188 टेस्‍ट मैच खेले। इस दौरान 350 पारियों में उन्‍होंने अब तक 704 विकेट अपने नाम किए हैं। 11/71 एक टेस्‍ट मैच में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में उनकी औसत 26.46 की और इकॅनमी 2.79 की रही है। वह टेस्‍ट में तीसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं।

    टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट

    मुथैया मुरलीधरन: 800 विकेट

    शेन वॉर्न: 708 विकेट

    जेम्‍स एंडरसन: 704 विकेट

    अनिल कुंबले: 619 विकेट

    स्टुअर्ट ब्रॉड: 604‍ विकेट 

    ये भी पढ़ें: ENG vs WI Day 2: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्‍लैंड की स्थिति मजबूत, वेस्‍टइंडीज दूसरी पारी में भी लड़खड़ाई

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो इंग्‍लैंड ने पहला टेस्‍ट पारी और 114 रन से अपने नाम किया। इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी वेस्‍टइंडीज की टीम पहली पारी में 121 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 371 रन बनाए। दूसरी पारी में वेस्‍टइंडीज टीम 10 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी।

    ये भी पढ़ें: ENG vs WI: बेन स्‍टोक्‍स ने टेस्‍ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, गैरी सोबर्स और जैक कैलिस के खास क्‍लब में मारी एंट्री