Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    James Anderson Retirement: जेम्स एंडरसन ने बताया कब लेंगे संन्यास, इस मैदान पर खेलेंगे आखिरी मैच

    Updated: Sat, 11 May 2024 06:27 PM (IST)

    इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आखिरकार क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। उनको लेकर हाल ही में खबरें थी कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने उनसे बात की है और बताया कि वह एशेज सीरीज को देखते हुए टीम के भविष्य का हिस्सा नहीं है। इसके बाद एंडरसन की तरफ से बयान आया है कि वह कब अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।

    Hero Image
    जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स में खेलेंगे आखिरी मैच। (PC- James Anderson Insta)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। एंडरसन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि इस समर में होने वाला पहला टेस्ट जो लॉर्ड्स पर खेला जाएगा वो उनके करियर का आखिरी मैच होगा। एंडरसन ने साल 2003 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. उनका करियर तकरीबन 20 साल का रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज की टीम इसी साल इंग्लैंड का दौरा करेगी और तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेले जाएगा जो एंडरसन के करियर का आखिरी मैच होगा। एंडरसन ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं आप सभी को ये बताना चाहता हूं कि इस समर में लॉर्ड्स मैदान पर जो टेस्ट मैच खेला जाएगा वो मेरा आखिरी टेस्ट होगा।"

    कोच ने किया फोर्स!

    इंग्लैंड के अखबार द गार्जियन की रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने एंडरसन से हाल ही में बात की थी और बताया था कि वह एशेज सीरीज 2025 को देखते हुए एंडरसन को टीम में नहीं देख रहे हैं। इस बात के लिए मैक्कलम न्यूजीलैंड से इंग्लैंड आए थे और उन्होंने एंडरसन को साफ बता दिया था कि वह अब टीम के भविष्य का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

    ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज

    एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। अभी तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए 187 टेस्ट मैच खेले हैं और 700 विकेट अपने नाम किए हैं।

    इस बात को करेंगे मिस

    एंडरसन ने लिखा, "20 साल तक इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना शानदार रहा। मैंने बचपन से उस खेल को खेला जिसे मैं प्यार करता हूं। मैं इंग्लैंड के लिए मैदान पर उतरने वाले एहसास को मिस करूंगा। लेकिन मुझे पता है कि ये संन्यास लेने और दूसरों को मौका देने का सही समय है, ताकि वह भी अपने सपने को जी सकें जिस तरह से मैंने जिया।"

    View this post on Instagram

    A post shared by James Anderson (@jimmya9)