Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs BAN में ये क्या हो गया, एक ही छोर पर पहुंचे दो बल्लेबाज, गुस्से में ड्रेसिंग रूम लौटा खिलाड़ी, फिर अंपायर ने बुलाया वापस, देखें हैरान करने वाला Video

    बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में कुछ ऐसा हो गया जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। बांग्लादेश के दो बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए जिसमें से एक रन आउट हो गया। लेकिन बाद में पता चला कि जो बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम लौटा है वो आउट नहीं है बल्कि दूसरा बल्लेबाज आउट है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 20 Dec 2024 10:33 AM (IST)
    Hero Image
    बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने हद कर दी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट में कई बार हैरान करन वाली चीजें हो जाती हैं। खिलाड़ी ऐसा कुछ कर देते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में हुआ। इस मैच में बांग्लादेश ने जीत तो हासिल कर ली लेकिन उसके दो बल्लेबाजों ने ऐसी बचकानी गलती कर दी कि देखने वाले हैरान भी हो जाएं और उनकी हंसी भी छूट जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। उसकी पारी के दौरान दो बल्लेबाजों ने ऐसी गलती कर दी जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। वेस्टइंडीज इसका फायदा उठा ले गई। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिसने भी ये देखा वो अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाएगा।

    यह भी पढ़ें- WI vs BAN:10 साल का सूखा खत्‍म, जायडेन और किंग के दम पर वेस्टइंडीज ने बांग्‍लादेश के खिलाफ ODI सीरीज की 'सील'

    एक ही छोर पर दो बल्लेबाज

    बांगलादेश की पारी का 15वां ओवर चल रहा था। गेंदबाजी कर रहे थे वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज। स्ट्राइक पर थे जाकेर अलीष अली ने गेंद को मिडविकेट और स्क्वायर लेग के बीच में खेला और रन लेने के लिए भाग दिए। इस बीच एक रन तो आसानी से पूरा हो गया। लेकिन जाकेर दूसरा रन चाहते थे। उनके जोड़ी दार शमीम ने ये रन लेने से मना कर दिया,लेकिन जाकेर क्रीज से निकल चुके थे और शमीम के पास पहुंच चेके थे। दोनों ही बल्लेबाज स्ट्राइकर छोर पर आ गए थे। इस बीच विकेटकीपर ने रोस्टन चेज को गेंद दी और रन आउट कर दिया।

    यहां एक और हैरान करने वाली चीज हुई। चूंकि जाकेर नॉन स्ट्राइकर छोर से दौड़े थे और शमीम स्ट्राइकर छोर पर ही क्रीज में थे तो पहली नजर में जाकेर को आउट दे दिया गया। जाकेर गुस्सा होकर ड्रेसिंग रूम में भी लौट गए थे। लेकिन जब तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखा तो पाया का शमीम का बैट क्रिज पर नहीं थे और जाकेर क्रीज क्रॉस कर गए थे। ऐसे में शमीम को आउट दिया गया और जाकेर को वापस मैदान पर आना पड़ा।

    खेली तूफानी पारी

    जाकेर को किस्मत का साथ मिला जिसका उन्होंने फायदा उठाया और तूफानी पारी खेली। जाकेर ने 41 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। उनकी इस पारी से बांग्लादेश की टीम 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 189 रन बनाने में सफल रही। वेस्टइंडीज की टीम इस स्कोर के सामने 109 रन ही बना सकी और 80 रनों से मैच हाँ गई।

    यह भी पढ़ें- WI vs BAN: 10 महीने बाद विंडीज टीम में लौटे बल्लेबाज ने ठोका पहला शतक, बांग्लादेश की निकाली हेकड़ी