Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैक लीच जिंदगी भर पहनेंगे फ्री का चश्मा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Mon, 26 Aug 2019 04:53 PM (IST)

    Ashes 2019 England vs Australia इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चली आ रही 140 साल से ज्यादा की एशेज सीरीज की इस जंग में रविवार 25 अगस्त का दिन बेहद खास ...और पढ़ें

    Hero Image
    जैक लीच जिंदगी भर पहनेंगे फ्री का चश्मा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ashes 2019 England vs Australia: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चली आ रही 140 साल से ज्यादा की एशेज सीरीज की इस जंग में रविवार 25 अगस्त का दिन बेहद खास रहा। मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2019 के तीसरे मैच में इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत मिली। लीड्स के हेडिंग्ले में खेल गए इस मुकाबले में बेन स्टोक्स ने अकेले दम पर इंग्लैंड को एक विकेट से जीत दिला दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड की टीम के लिए आखिरी उम्मीद थे बेन स्टोक्स और गेंदबाज जैक लीच जो बल्लेबाजी करने के लिए आए।बेन स्टोक्स ने ज्यादातर गेंद खेलीं, लेकिन आखिरी जब टीम को मैच बराबर करने के लिए एक रन चाहिए था तो वो जैक लीच ने बनाया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने विनिंग शॉट लगाकर टीम को जीत दिला दी और फिर ग्राउंड में बेन स्टोक्स और जैक लीच का सेलिब्रेशन शुरू हो गया।  

    जैक लीच ने 17 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाया। बावजूद इसके जैक लीच की इस साहसिक पारी की तारीफ तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने की है, लेकिन उनके साथ बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने जो काम जैक लीच के लिए किया है वो सभी से अलग है। दरअसल, बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की एक प्रतिष्ठित चश्मा बनाने वाली कंपनी से जैक लीच को आजीवन फ्री में चश्मा दिलाने की डील कर दी है। 

    बेन स्टोक्स ने अपने ट्वीट में लिखा है, स्पैकसेवर्स क्या आप मेरा एक काम करोगे, आप जैक लीच को आजीवन फ्री चश्मा उपलब्ध करा देना। इसके बाद चश्मा बनाने वाली कंपनी ने भी बेन स्टोक्स की इस अर्जी को स्वीकार करते हुए लिखा, हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि हम जैक लीच को उम्र भर फ्री में चश्मा देंगे।

    बेन स्टोक्स ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि जैक लीच चश्मा लगाते हैं। बल्लेबाजी के दौरान भी वे चश्मा लगाए हुए थे और जब वे रन आउट होने से बच गए और फिर टीम जीत गई तो उन्होंने मैदान पर ही अपना चश्मा साफ किया जो बेन स्टोक्स को अच्छा नहीं लगा। इसी कारण से बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज के टाइटल स्पॉन्सर स्पैकसेवर्स को एक ट्वीट कर दिया।