Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी को आउट कर इंग्लैंड के गेंदबाज ने दिखाया गुस्सा, बीच मैदान पर हो गई तनातनी

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:29 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया और शानदार पारी खेली। वह अर्धशतक तो पूरा नहीं कर सके लेकिन इंग्लैंड को परेशान करने में सफल रहे। इसी कारण जब उनका विकेट गिरा तो गेंदबाज ने जमकर जश्न मनाया और गुस्सा भी दिखाया।

    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी को आउट करने के बाद गुस्से में दिखा इंग्लैंड का गेंदबाज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जब भी मैदान पर उतरते हैं ऐसा कोहराम मचाते हैं कि हर तरफ चर्चा रहती है। उनका विकेट हर गेंदबाज के लिए अहम बन जाता है। इस समय वह इंग्लैंड के दौरे पर है और सोमवार को दूसरे वनडे मैच में उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के नमूना एक बार फिर पेश किया। इस दौरान उनकी गेंदबाज से नोंक-झोंक भी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव ने दूसरे वनडे मैच में 45 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 34 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। उनकी बल्लेबाजी इंग्लैंड के लिए परेशानी बन गई थी। वह अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे तभी आउट हो गए।

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs ENG U19: वैभव के बल्ले ने फिर उड़ाई इंग्लिश गेंदबाजों की नींद, जमकर काटा बवाल, लेकिन नहीं कर सके खास काम

    गेंदबाज ने दिखाया गुस्सा

    वैभव को आउट किया तेज गेंदबाज जैक होम ने। होम ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर वैभव को सेबास्टियन मोर्गन के हाथों कैच कराया। जैसे ही मोर्गन न कैच पूरा किया और होम को विकेट मिला। इंग्लैंड का गेंदबाज पूरे गुस्से में वैभव की तरफ देखते हुए जश्न मनाने लगा और भारतीय बल्लेबाज से ड्रेसिंग रूम में जाने की कहन लगे। ये देख वैभव भी हैरान हो गए और इंग्लैंड के गेंदबाज को हैरानी में देखने लगे।

    नहीं आ सकी बड़ी पारी

    इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी का यही हाल रहा। टीम टीम के खिलाड़ी अर्धशतक के करीब तक पहुंचे, लेकिन पूरा नहीं कर सके। वैभव के अलावा विहान मल्होत्रा ने 49 रनों की पारी खेली। वह भी अर्धशतक से चूक गए। राहुल कुमार ने 47, कनिष्क चौहान ने 45 रनों की पारी खेली। पूरी टीम ने 49 ओवरों में 290 रनों पर ऑल आउट हो गई।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अचानक टीम छोड़कर भागा इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी, प्रैक्टिस में भी नहीं लिया हिस्सा