ISPL Season 2 Final Match Highlights: माझी मुंबई की टीम बनी आईएसपीएल-2 की विनर, श्रीनगर ने हारी जीती हुई बाजी
ISPL 2025 Final Match Highlights: आईएसपीएल भारत का पहला टेनिस बॉल टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट हैं, जिसके दूसरे सीजन में माझी मुंबई ने खिताब जीता। फाइनल मैच में माझी मुंबई की टीम ने श्रीनगर के वीर के जबड़े से जीत छीन ली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ISPL 2025 Final Match Highlights: आईएसपीएल भारत का पहला टेनिस बॉल टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट हैं, जिसके दूसरे सीजन में माझी मुंबई ने खिताब जीता। फाइनल मैच में माझी मुंबई की टीम ने श्रीनगर के वीर के जबड़े से जीत छीन ली।
आईएसपीएल-2 के फिनाले में माझी मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए श्रीनगर के वीर ने 5 विकेट खोकर 121 रन बना लिए थे। इसके जवाब में माझी मुंबई की टीम ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की। माझी मुंबई की टीम ने आईएसपीएल में अपना पहला खिताब जीता।
जहां आईएसपीएल के सीजन 1 में माझी मुंबई (Majhi Mumbai) की टीम को टाइगर्स ऑफ कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था।
121 रन का पीछा करते हुए माझी मुंबई की टीम के हाथ से जहां शुरुआत में मैच फिसलता हुआ नजर आ रहा था, तो अंत में विजय की 22 रन की पारी ने मैच को पलटकर रख दिया। विजय ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल रहे। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर अंकुर सिंह के बल्ले से विनिंग सिक्स निकला। इस तरह श्रीनगर के वीर के हाथ से जीती हुई बाजी फिसल गई।
माझी मुंबई की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन की दरकार है। अब यहां से मैच किसी भी टीम की झोली में नजर आ सकता है। क्रीज पर इस वक्त विजय और अंकुर सिंह की जोड़ी मौजूद हैं। हर किसी को कप्तान विजय से उम्मीद है कि वह एक छक्का लगाकर आईएसपीएल-2 का खिताब माझी मुंबई को जिताए।
आईएसपीएल 2025 के फाइनल मैच में माझी मुंबई के हाथ से एकतरफ जहां मैच फिसलता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन 8वें ओवर के बाद मैच की कहानी पलटती हुई नजर आ रही है। 8वें ओवर में मुंबई की टीम के बैटर्स ने 26 रन बटोरे। अब मुंबई की टीम को जीत के लिए 10 गेंद पर 9 रन की दरकार है।
पारी के 7वें ओवर के बाद माझी मुंबई की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। अब आईएसपीएल-2 का फाइनल मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। माझी मुंबई की टीम को यहां से चमत्कारिक प्रदर्शन की जरूरत है। 18 गेंदों पर मुंबई की टीम को 49 रन की दरकार है। ये टाइटल श्रीनगर के वीर की झोली में जाता हुआ दिख रहा है।
माझी मुंबई की पारी के 6 ओवर पूरे हो चुके है। आर मुख्यिा ने छठे ओवर में महेंद्र चंदन को सुर्वनिल के हाथों कैच आउट कराया। इस ओवर में अमित रन आउट हुए। माझी मुंबई की टीम को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 57 रन की जरूरत है।
माझी मुंबई की टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन रहा। क्रीज पर रजत और महेंद्र की जोड़ी क्रीज पर हैं। दोनों की जोड़ी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रही है और दोनों से ये आस की जा रही है कि वह मैच को पलटकर रख दें। मुंबई की टीम को आईएसपीएल-2 का फाइनल जीतने के लिए अब 30 गेंदों पर 61 रन की दरकार हैं।
पारी के 4 ओवर खत्म हो चुके है और माझी मुंबई की टीम ने अपने 2 विकेट खो दिए हैं। पारी के चौथे ओवर में सुर्वोनिल रॉय ने दो विकेट लिए। योगेश पेनेकर को 8 रन के निजी स्कोर और मोहम्मद नदीम को 11 रन के निजी स्कोर पर उन्होंने आउट किया। 4 ओवर के बाद माझी मुंबई का स्कोर 2 विकेट खोकर 41 रन रहा। अब जीत के लिए माझी मुंबई को 35 गेंदों पर 75 रन की दरकार हैं।
आईएसपीएल-2 का फाइनल मैच जीतने के लिए माझी मुंबई को 121 रन बनाने होंगे। पहले बैटिंग करते हुए श्रीनगर के वीर की शुरुआत जितनी शानदार रही, उतना उससे विपरीत उनके लिए अंतिम ओवर रहे। आखिरी ओवर में श्रीनगर के वीर ने 3 विकेट गंवाए। राजेंद्र सिंह ने आखिरी ओवर में लोकेश और दिलीप को चलता किया। वहीं, आकाश अर्धशतकीय पारी खेलकर 58 रन बनाकर रन आउट हो गए।
आईएसपीएल 2025 के फाइनल में श्रीनगर के वीर ने अपनी पारी के आखिरी ओवर में दो विकेट गंवाए। राजेंद्र सिंह ने लोकेश के बाद दिलीप का किया शिकार।
आईएसपीएल-2 के फाइनल मैच में पारी के 9वें ओवर में माझी मुंबई के गेंदबाज अभिषेक दलहोर ने गेंद से कहर बरपा और पहली गेंद पर सागर अली को विजय के हाथों कैच आउट कराया। सागर 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उन्होंने उसी ओवर की तीसरी गेंद पर संस्कार को शून्य पर चलता किया।
श्रीनगर के वीर की टीम के ओपनर सागर अली और आकाश के बीच 100 रन के पार की साझेदारी हो चुकी है। पारी के 8 ओवर के बाद श्रीनगर के वीर की टीम का स्कोर 107/0 रहा। आईएसपीएल-2 के फाइनल मैच में माझी मुंबई के गेंदबाज विकेट लेने को तरस रहे हैं।
आईएसपीएल -2 के फाइनल मैच में पारी के छठे ओवर के बाद श्रीनगर की टीम के बल्लेबाज फॉर्म में हैं। सागर अली और आकाश बल्ले से गदर मचा रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। श्रीनगर की टीम के ओपनर्स आकाश और सागर ने विजय पॉवले के ओवर में 23 रन बटोरे। आकाश (39) और सागर (30) रन बना रहे हैं।
श्रीनगर के वीर की पारी के दो ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। दो ओवर के बाद श्रीनगर के वीर की तरफ से आकाश और सागर अली की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दूसरे ओवर में श्रीनगर के वीर के बल्लेबाजों ने ने 16 रन बटोरे। अंकुर सिंह की इस दौरान खूब पिटाई हुई। तीन ओवर के बाद श्रीनगर के वीर का स्कोर बिना किसी विकेट के 30 रन रहा।
आईएसपीएल-2 के फाइनल में श्रीनगर के वीर की पारी का पहला छक्का सागर अली के बल्ले से निकला। अभी 1 ओवर के बाद श्रीनगर के वीर का स्कोर 12/0 रहा। सागर अली के साथ आकाश क्रीज पर मौजूद हैं।
माझी मुंबई के खिलाफ श्रीनगर के वीर की टीम आईएसपीएल-2 के फाइनल में बैटिंग करने मैदान पर उतर चुकी है। श्रीनगर के वीर के सागर अली पर हर किसी की नजरें हैं।
माझी मुंबई ने आईएसपएल-2 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। श्रीनगर के वीर की टीम पहले बैटिंग करने आएगी। टॉस के दौरान महान सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन और अक्षर कुमार भी टॉस के दौरान पहुंचे रहे।
आईएसपीएल के दूसरे सीजन का फाइनल मैच (ISPL Live Streaming) फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल और मोबाइल पर जियो हॉटस्टॉर ऐप पर देख सकते हैं।
माझी मुंबई की टीम ने आईएसपीएल-2 में कुल 10 मैच खेलते हुए 9 मैचों में जीत हासिल की, जबकि एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि श्रीनगर के वीर को 10 में से 5 मैचों में जीत मिली और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
माझी मुंबई- जीत- 9 मैच, हार- 1 मैच
श्रीनगर के वीर- जीत- 5 मैच, हार-5 मैच
Jashn bhi, Finals ka thrill bhi! 🎤🏆
— ISPL (@ispl_t10) February 15, 2025
Aaj hoga double dhamaka! 🤩🙌
Watch the intense action live only on JioHotstar & Star Sports First! 🎥#isplt10 #Street2Stadium #Season2 #DikhaApnaGame #ZindagiBadalLo #ISPLonJioStar #ISPLonStarSportsFirst #ISPLatDadojiKonddevStadium pic.twitter.com/6PYYIPOIt8
आईएसपीएल-2 के फाइनल मैच में माझी मुंबई का सामना श्रीनगर के वीर से होना है। माझी मुंबई की टीम पहले से ही आईएसपीएल-2 की प्वाइंट्स टेबल पर लीग में 10 में से 9 मैच में जीत के साथ टॉप पर मौजूद हैं, जबकि श्रीनगर के वीर तीसरे पायदान पर मौजूद है।
आईएसपीएल-2 के फाइनल मैच का टॉस 6 बजकर 50 मिनट पर होगा, जबकि मैच 7 बजे से शुरू होगा।
आईएसपीएल-2 की क्लोजिंग सेरेमनी में बड़े-बड़े दिग्गज शिरकत करने वाले हैं। भारत के फेमस सिंगर बी प्राक और डी चेतस इस सेरेमनी को बेहद ही यादगार बनाएंगे। क्रिकेट के महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्टर अक्षर कुमार समेत आशीष सेलार फाइनल मैच के टॉस के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
आईएसपीएल के दूसरे सीजन का आज फाइनल मैच माझी मुंबई और श्रीनगर के वीर के बीच खेला जाना है। इस मैच के लिए हर किसी का रोमांच देखने को मिल रहा है।
मुंबई के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में फैंस का इस फिनाले ((ISPL 2 Closing Ceremony) के लिए उत्साह चरम पर हैं, क्योंकि इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षर कुमार से लेकर महान सचिन तेंदुलकर पहुंचने वाले हैं।