Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, महज 10 रनों पर ढेर हुई पूरी टीम, 2 गेंदों में मैच हुआ खत्म

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 09:15 AM (IST)

    Isle Of Man Registers Lower Score In T20 Cricket। क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है। इस खेल में आए-दिन खिलाड़ी बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने के साथ ही तोड़ते हैं लेकिन कई बार खिलाड़ियों और टीमों के नाम ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हो जाते हैं जिसका कोई सपना भी नहीं देख सकता है।

    Hero Image
    Isle Of Man Registers Lower Score In T20 Cricket

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Isle Of Man Registers Lower Score In T20 Cricket।क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है। इस खेल में आए-दिन खिलाड़ी बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने के साथ ही तोड़ते हैं, लेकिन कई बार खिलाड़ियों और टीमों के नाम ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हो जाते हैं, जिसका कोई सपना भी नहीं देख सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ आईल ऑफ मैन ने स्पेन के खिलाफ खेले गए एक टी-20 मुकाबले में देखने को मिला। आइल ऑफ मैन (Isle Of Man Registers Lower Score In T20 Cricket) ने एक टी-20 मुकाबले में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया। कार्ल हार्टमैन की कप्तानी वाली टीम ला मंगा क्लब बॉटम ग्राउंड में स्पेन के खिाफ 8.4 ओवर में 10 रन पर ही ऑलआउट हो गई और विरोधी टीम स्पेन ने 2 गेंदों पर ही मुकाबला अपने नाम किया।

    Isle Of Man के नाम जुड़ा टी-20 क्रिकेट का शर्मनाक रिकॉर्ड

    दरअसल, 26 फरवरी को आइल ऑफ मेन (Isle Of Man) और स्पेन की टीम के बीच एक टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में आइल ऑफ मैन ने बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया। बता दें कि इस मैच में आइल ऑफ मैन की टीम सिर्फ 10 रनों पर ऑलआउट हो गए। स्पेन की टीम ने उन्हें सिर्फ 8.4 ओवर में पवेलियन वापस भेज दिया।

    आइल ऑफ मेन टीमकी तरफ से जोसेफ बरोज ने सबसे ज्यादा 4 रन बनाए। वहीं स्पेन की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अतीफ मेहमूद रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद कारमान और लोर्न बनर्स ने क्रमश: तीन और दो विकेट चटकाए।

    इसके जवाब में 11 रनों का पीछा करने उतरी स्पेन की टीम ने पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्के लगाकर मैच को खत्म किया। इस तरह से आइल ऑफ मैन के नाम टी-20 क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

    Isle Of Man से पहले सिडनी थंडर के नाम दर्ज था शर्मनाक रिकॉर्ड

    इससे पहले किसी भी टी20 मुकाबले में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड बिग बैश टीम सिडनी थंडर के नाम पर था। ये टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ साल 2022-23 संस्करण में सिर्फ 15 रनों पर आउट हो गई थी।