Asia Cup 2023: MS Dhoni के बड़े फैन हैं Ishan Kishan, एशिया कप से पहले हेयरस्टाइल किया कॉपी; Viral हुआ नया लुक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भारतीय टीम के स्टाइलिश प्लेयर्स में से एक है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर इंटरनेट पर आग लगा दी है।बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त आयरलैंड में मौजूद है जहां वह 18 अगस्त से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज ईशान किशन को आराम दिया गया है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ishan Kishan New Hairstyle Viral Pictures टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भारतीय टीम के स्टाइलिश प्लेयर्स में से एक है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर इंटरनेट पर आग लगा दी है।
बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त आयरलैंड में मौजूद है, जहां वह 18 अगस्त से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को आराम दिया गया है।
इस बीच उन्होंने अपने नए हेयरस्टाइल की तस्वीर शेयर कर जमकर महफिल लूट ली है। उनका ये लुक देख फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई।
Ishan Kishan का नया हेयरस्टाइल लुक हुआ वायरल
दरअसल, आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ईशान किशन को आराम मिला है। इस दौरान वह छुट्टियों को इंजॉय करते हुए नजर आ रहे है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशान ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नए लुक में नजर आ रहे है।
सेलिब्रिटी हेयरड्रेसर आलिम हकीम द्वारा ईशान किशन (Ishan Kishan) के बाल स्टाइल किए गए है। इस दौरान ईशान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में आलिम हकीम को नंबर 1 कहा है। उनकी इस तस्वीर पर हार्दिक पांड्या ने आग वाले इमोजी कमेंट किया है।
बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान किशन ने टेस्ट के अलावा वनडे में शानदार परफॉर्मेंस किया। ईशान ने तीन मैचों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन टी-20 में उनका बल्ला खामोश रहा। ईशान की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया और यशस्वी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया
ईशान किशन का हेयरस्टाइल देख फैंस को याद आए धोनी
ऐसे में किशन को देखकर फैंस को एमएस धोनी (MS Dhoni) याद आ रहे है, क्योंकि ईशान ने माही का हेयरस्टायल कॉपी किया है, जिसे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने सितंबर में आईपीएल 2021 से पहले किया था। इस दौरान फैंस धोनी को एडिडास और ईशान को एबिबास कहकर जमकर मजे ले रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।