Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट पर डांस सीखते नजर आए Irfan Pathan, स्पेशल मूव्स देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 01:46 PM (IST)

    Irfan Pathan learning dance from nephew इरफान पठान अब जिम्बाब्वे की जिम-एफ्रो टी10 लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। इरफान ने बुधवार को एयरपोर्ट से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डांस सीख रहे हैं। इरफान ने कैप्शन में लिखा कि मुझे अपने कुछ डांस मूव्स सीखा रहा है। 3 लाख से अधिक बार लोग जा चुका हैं।

    Hero Image
    Irfan Pathan learning dance from nephew on Airport. Image- screenshot from Instagram

     नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। इरफान अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए अपनी लाइफ का अपडेट देते रहते हैं और साथ ही रोजमर्रा के जीवन में होने वाली घटनाओं का अपडेट देते हैं। ऐसे में अब इरफान पठान एक बार फिर लंबे समय के बाद गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरफान पठान खेलेंगे-

    जी हां, इरफान पठान अब जिम्बाब्वे की जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके लिए वह हरारे पहुंच चुके हैं। ऐसे में इरफान ने बुधवार को एयरपोर्ट से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।

    डांस मूव्स करते दिखे इरफान-

    वीडियो में इरफान अपने बड़े भाई और पूर्व भारतीय खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) के बेटे आयन पठान से कुछ डांस मूव्स सीखते हुए नजर आ रहे हैं। इरफान ने कैप्शन में लिखा कि मुझे अपने कुछ डांस मूव्स सीखा रहा है। 3 लाख से अधिक बार लोग जा चुका हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)

    युसूफ पठान भी लीग में आएंगे नजर-

    45 हजार लोगों ने लाइक किया है और 131 लोगों ने कमेंट करके अपने राय बताई है।  अगर इरफान के करियर की बात करें तो वह बतौर भारत के लिए कमेंटेटर की भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही अब वह आज से हरारे में जिम-एफ्रो टी 10 लीग में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि युसूफ पठान भी इस लीग में शामिल हो रहे हैं।

    24 मैच खेले जाएंगे-

    29 जुलाई को लीग का अंतिम मैच देखा जाएगा। पांच टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जाएंगे। पठान के अलावा कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी लीग में नजर आएंगे। पार्थिव पटेल, एस श्रीसंत, युसूफ पठान, रॉबिन उथप्पा और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी भी लीग में खेलने के लिए उतरेंगे।