Ireland Women vs Sri Lanka Women Live Streaming: कब और कहां देखें आयरलैंड बनाम श्रीलंका महिला टीम का दूसरा टी20 मैच?
Ireland Women vs Sri lanka Women Live Streaming श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच दूसरा टी20 मैच 13 अगस्त को खेला जाना है। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड पर सात विकेट से जीत दर्ज की। श्रीलंका की तरफ से हर्षिता समरविक्रमा विशमी गुणरत्ने और प्रियदर्शनी ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ireland Women vs Sri Lanka Women 2nd T20 Live Streaming: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले टी20 मैच में श्रीलंकाई महिला टीम ने 20 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। डबलिन में खेले गए इस मैच में श्रीलंकाई महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए। टीम की तरफ से कप्तान लौरा डेलानी ने 21 गेंदों पर 25 रन बनाए, जबकि गेबी लेविस ने 33 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में 146 रन का पीछा करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम ने 16.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
अब दूसरा टी20 मैच कल यानी 13 अगस्त को खेला जाना है। आइए जानते हैं इस मैच को फैंस कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं।
IRE W vs SL W 2nd T20 Live Streaming Details: यहां पढ़िए पूरी डिटेल्स
कब खेला जाएगा आयरलैंड महिला टीम बनाम श्रीलंका महिला टीम का दूसरा टी20 मैच?
आयरलैंड बनाम श्रीलंका महिला टीम का दूसरा टी20 मैच 13 अगस्त को खेला जाना है।
कहां खेला जाएगा आयरलैंड महिला टीम बनाम श्रीलंका महिला टीम का दूसरा टी20 मैच?
आयरलैंड बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम का दूसरा टी20 मैच पेम्ब्रोक क्रिकेट क्लब, सैंडीमाउंट, डबलिन में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड के बल्लेबाज पर लगा जुर्माना, अंपायर के फैसले पर जताई थी असहमति
कितने बजे से खेला जाएगा आयरलैंड महिला टीम बनाम श्रीलंका महिला टीम का दूसरा टी20 मैच?
आयरलैंड महिला टीम बनाम श्रीलंका महिला टीम का दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं आयरलैंड महिला टीम बनाम श्रीलंका महिला टीम का दूसरा टी20 मैच?
आयरलैंड महिला टीम बनाम श्रीलंका महिला टीम के दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस फेनकोड ऐप पर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट आयरलैंड यूट्यूब चैनल पर होगी।