एक्टर गोविंदा के दामाद को मोटा नुकसान, IPL 2025 Auction में RR ने सस्ते में ही पा लिया 'हीरा'
सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहे आईपीएल 2025 ऑक्शन के दूसरे दिन जब नितीश राणा (Nitish Rana IPL Auction) का नाम आया तो सबसे पहले CSK की टीम ने उन्हें खरीदना चाहा। इसके बाद सीएसके का मुकाबला करने के लिए राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी और सीएसके की टीम आई लेकिन अंत में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारते हुए उन्हें खरीद लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Nitish Rana IPL Auction Sold Price: आईपीएल 2025 ऑक्शन में स्टार ऑलराउंडर नितीश राणा (Nitish Rana) को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। नीतीश राणा जो ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों ही क्रम में बैटिंग करने में माहिर हैं, उन्हें खरीदने के लिए सबसे पहले सीएसके की टीम ने दिलचस्पी दिखाई।
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टीम मुकाबले में उतरी। थोड़ी देर बाद सीएसके ने खुद को इस बिडिंग वॉर से अलग किया और अंत में राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। बता दें कि नीतीश राणा ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे।
IPL 2025 Auction में RR ने Nitish Rana को खरीदा
दरअसल, सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहे आईपीएल 2025 ऑक्शन के दूसरे दिन जब नितीश राणा (Nitish Rana IPL Auction) का नाम आया तो सबसे पहले CSK की टीम ने उन्हें खरीदना चाहा। इसके बाद सीएसके का मुकाबला करने के लिए राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टीम भी आ गई। थोड़ी देर तक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सीएसके के बीच नितीश राणा को अपने साथ जोड़ने की कवायद चलती रही। इसके बाद RCB की टीम नितीश को खरीदने के लिए आगे आ गई।
RCB की टीम ने इस बोली को 3 करोड़ रुपये तक पहुंचाया। फिर थोड़ी देर बाद बोली 4 करोड़ रुपये तक पहुंची और अंत में राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया। अब नितीश राणा संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: RR का छूटा साथ, अब इस टीम से खेलेंगे Trent Boult; IPL 2025 Auction में लगा करोड़ों का जैकपॉट
नितीश राणा 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम को सस्ते में बड़ा हीरा हाथ आया। अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा ने साल 2023 में केकेआर की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में केकेआर ने सातवें पायदान पर अपना सफर खत्म किया था।
बता दें कि नितीश राणा रिश्ते में एक्टर गोविंदा के दामाद लगते हैं। नितीश की वाइफ साची मारवाह गोविंदा की भांजी है।
Nitish Rana की IPL Earnings
2024- 8 करोड़ रुपये- KKR
2023- 8 करोड़ रुपये- KKR
2022- 8 करोड़ रुपये- KKR
2021- 3.40 करोड़ रुपये-KKR
2020-3.40 करोड़ रुपये- KKR
2019- 3.40 करोड़ रुपये- KKR
2018- 3.40 करोड़ रुपये- KKR
2017- 10 लाख रुपये- MI
2016- 10 लाख रुपये- MI
2015- 10 लाख रुपये- MI
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।