Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Auction 2025 KL Rahul Net Worth: केएल राहुल की नेटवर्थ में करोड़ों का इजाफा, दिल्ली ने बढ़ा दी भारतीय बल्लेबाज की कमाई

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 05:32 PM (IST)

    केएल राहुल भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम है। वह आईपीएल में 2013 से लगातार खेल रहे हैं। इस दौरान वह दो टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। भारतीय क्रिकेट और आईपीएल से राहुल ने जमकर कमाई की है। इसके अलावा वह कई विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में राहुल की जेब अच्छी तरह से गरम हई है।

    Hero Image
    केएल राहुल के पास हैं करोडों की दौलत

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में नया खरीदार मिला है। इस बार राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। फ्रेंचाइजी ने उनके लिए 14 करोड़ की कीमत अदा की है। इसके बाद राहुल की कमाई में जमकर इजाफा होना तय है। राहुल क्रिकेट के अलावा एंडोर्समेंट्स से भी जमकर कमाई करते हैं और उन्होंने कई तरह के निवेश भी किए हुए हैं। उनकी नेटवर्थ तकरीबन 101 करोड़ रुपये बताई जाती है जो अब मेगा नीलामी के बाद तेजी से बढ़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। यहां से वह करोड़ों की कमाई करते हैं। राहुल भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल से हर साल लगभग 20-22 करोड़ रुपये कमाते हैं। BCCI ने राहुल को अपनें केंद्रीय अनुबंध में ग्रेड-ए में रखा है जहां से उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके साथ-साथ टेस्ट, वनडे और टी20 मैच फीस से भी वह कमाई करते हैं। बीसीसीआई एक टेस्ट मैच के 15 लाख, एक वनडे के छह लाख और एक टी20 मैच के 3 लाख रुपये देते हैं। अगर खिलाड़ी टीम में है लेकिन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है तो आधी मैच फीस दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Rishabh Pant Net Worth: मेगा नीलामी के बाद ऋषभ पंत की नेटवर्थ में हो गया गजब का इजाफा, जानिए कितनी बढ़ गई संपत्ति

    आईपीएल से कमाते हैं करोड़ों

    राहुल साल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व किया है। लखनऊ 17 करोड़ रुपये में खरीदा था। राहुल ने आईपीएल से लगभग 82 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

    राहुल की फेस वेल्यू भी काफी है और इसलिए कई बड़ी कंपनियां उनके साथ काम करना चाहती हैं। इस समय राहुल प्यूमा, भारत पे और रियलमी जैसी कंपनियों के विज्ञापन करते हैं और यहां से भी वह लाखों रुपये कमाते हैं। क्रिकेट से होने वाली कमाई के अलावा राहुल स्टार्टअप्स और लग्जरी ब्रांड्स में भी निवेश करते हैं।

    कारें और घर

    राहुल एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास बेहतरीन घर हैं तो शानदार करों का कलेक्शन भी है। राहुल के पास बेंगलुरू में एक शानादर अपार्टमेंट के है जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये है। वहीं गोवा में भी उनके पास एक विला है जो 7000 वर्ग फीट में फैला हुआ है।

    राहुल के पास एक से एक लग्जरी कारों का कलेक्शन भी हैं। राहुल लैम्बोर्गिनी हुराकन स्पाइडर, ऑडी R8, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और रेंज रोवर वेलार जैसी कारों के मालिक हैं।