Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Auction: 'Dhoni को खरीदने के लिए मैं अपना पजामा तक बेच दूं...', आईपीएल ऑक्शन के दौरान जब माही को KKR में जोड़ने के लिए बेताब थे Shah Rukh Khan

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 03:38 PM (IST)

    IPL 2024 Auction को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है। 19 दिसंबर को दुबई में प्लेयर्स पर बोलगी लगती हुई नजर आएगी। आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए 333 प्लेयर्स का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है। जैसे-जैसे ऑक्शन की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही ऑक्शन से जुड़े पुराने किस्से लाइमलाइट में आ रहे हैं। एक किस्सा बॉलीवुड के शाहरुख खान और एमएस धोनी से जुड़ा हुआ है।

    Hero Image
    Dhoni को खरीदने के लिए अपना पचामा बेचने को तैयार थे Shah Rukh Khan

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan on MS Dhoni IPL Auction: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की फैन फॉलोइंग से हर कोई वाकिफ हैं। धोनी की गिनती दुनिया की बेहतरीन कप्तानों में की जाती है। साल की उम्र में धोनी ने पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स ने माही को आईपीएल 2024 के लिए रिटेन किया है। एक वक्त ऐसा भी था, जब धोनी को ऑक्शन में खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी सब कुछ दांव पर लगा देती थी।

    बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान से भी जुड़ा एक किस्सा काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था। धोनी को अपनी टीम केकेआर में खरीदने के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साल 2017 आईपीएल की नीलामी के दौान कहा था कि वह धोनी जैसे महान लीडर को खरीदने के लिए अपने कपड़े तक बेचने को तैयार हैं।

    Dhoni को खरीदने के लिए अपना पचामा बेचने को तैयार थे Shah Rukh Khan

    दरअसल, 7 साल पहले आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान बॉलीवुड के किंग खान कह जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने धोनी (MS Dhoni) को खरीदने को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। शाहरुख ने कहा था कि यार मैं तो उसका ऑक्शन के लिए इंतजार कर रहा हूं। धोनी को खरीदने के लिए मैं अपना पजामा तक बेच दूं, वो एक बार आए तो ऑक्शन में।

    यह भी पढ़ें: गम को भुलाकर आगे बढ़े हिटमैन! World Cup 2023 Final की हार के बाद कप्तान Rohit Sharma का सामने आया पहला वीडियो

    बता दें कि एमएस धोनी साल 2017 आईपीएल के दौरान राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। धोनी ने पिछले सीजन सीएसके को अपनी कप्तानी में पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जिताया।

    दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है शाहरुख की KKR

    बता दें कि केकेआर टीम ने आईपीएल का खिताब कुल दो बार जीता है। साल 2012 में केकेआर ने सीएसके को फाइनल में हराकर ये खिताब जीता था। इसके बाद दूसरी बार 2014 में केकेआर ने फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को हराकर ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। गौतम गंभीर के रिटायरमेंट के बाद टीम खिताब जीतने को तरसती हुई नजर आई। इस बार गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 के लिए केकेआर में बतौर मेंटोर टीम में वापसी कर ली है।