Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024 Auction: 12 रन देकर 6 विकेट लेने वाले Alzarri Joseph पर RCB हुई मेहरबान, बना लिया अपना कदरदान

    ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जोसेफ के लिए 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर बोली शुरू की जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 2.80 करोड़ रुपये की बोली के साथ सुपर किंग्स पीछे हट गए। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) बोली में शामिल हुई और कैपिटल्स से मुकाबला किया जिन्होंने 6.60 करोड़ रुपये पर हार मान ली।

    By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Tue, 19 Dec 2023 04:46 PM (IST)
    Hero Image
    आईपीएल ऑक्शन 2024 में अल्जारी जोसेफ को आरसीबी ने खरीदा। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन के लिए मंगलवार, 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को 11.50 करोड़ रुपये खरीदा।

    ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जोसेफ के लिए 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर बोली शुरू की, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 2.80 करोड़ रुपये की बोली के साथ सुपर किंग्स पीछे हट गए। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) बोली में शामिल हुई और कैपिटल्स से मुकाबला किया, जिन्होंने 6.60 करोड़ रुपये पर हार मान ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG और RCB के बीच हुई जंग

    फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी इस तेज गेंदबाज को खरीदने के लिए सुपर जायंट्स और चैलेंजर्स के बीच जंग हुई। यह पहले खिलाड़ी भी बने, जिन्हें आरसीबी ने नीलामी में खरीदा। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर बोली लगाई थी, लेकिन 20.50 करोड़ रुपये की शानदार कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

    ऐसा रहा है प्रदर्शन

    जहां तक ​​जोसेफ की बात है तो उनके नाम आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है। 2019 में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए वह 3.4 ओवर में 1 मेडन 12 रन 6 विकेट चटकाए थे। आईपीएल में 19 मैचों में जोसेफ ने 9.19 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए हैं। आरसीबी में जाने से पहले वह गुजरात टाइटंस (GT) के साथ थे।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: चेन्नई सुपर किंग्स का मास्टर स्ट्रोक आया काम, 6 करोड़ के अंदर दो ऑलराउंडर्स को खरीद कर दिया कमाल