IPL 2026 Auction Live Update: यूपी के प्रशांत वीर को CSK ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, कार्ति शर्मा भी बने करोड़पति
-1765885164760.webp)
IPL 2026 Auction Live: अबू धाबी में आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Indian Premier League Mini Auction 2026 Live: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का आज दिन है और अबू धाबी में खिलाड़ियों पर बोली लग रही है।
ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा और इस तरह वह ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मिचेल स्टार्क को पछाड़ा, जिन्हें केकेआर ने ही 24.75 करोड़ रुपये में 2024 में खरीदा था। वहीं, वेंकेटेश अय्यर को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये ने खरीदा है।
बता दें कि 31 मार्च 2026 से शुरू होने वाले आईपीएल के 19वें सीजन से पहले यह मिनी ऑक्शन टीमों के लिए बेहद अहम है। नीलामी में करीब 369 खिलाड़ियों की किस्मत हथौड़े की चोट से बनेगी या बिगाड़ेगी। इनमें से केवल 77 वो लकी प्लेयर होंगे, जिन्हें आईपीएल 2026 के लिए किसी न किसी टीम में जगह मिलेगी।
मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास 64.3 करोड़ रुपये का भारी-भरकम पर्स है। माना जा रहा है कि आज की बोली का रुख काफी हद तक KKR तय कर सकती है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी 43.4 करोड़ रुपये के साथ कई बड़े खिलाड़ियों पर हाथ आजमा सकती है।
आज ऑक्शन में उतरने वाली टीमों का पर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स – 64.3 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स – 43.4 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद – 25.5 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स – 22.95 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स – 21.8 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 16.4 करोड़
राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़
गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़
पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़
मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़
IPL Auction 2026 Live: कार्तिक शर्मा को CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा
30 लाख की बेस प्राइस वाले कार्तिक शर्मा पर मुंबई इंडियंस ने पहला दांव खेला। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स दौड़ में आई और LSG और KKR में कार्तिक शर्मा के लिए भिड़ंत हुई। कार्तिक शर्मा के लिए बोली 2 करोड़ के पार पहुंच गई है। हालांकि, LSG और KKR रुकने के लिए तैयार नहीं हैं। 2.80 करोड़ की बोली पर LSG न अपने कदम पीछे किए लेकिन अब CSK भी दौड़ में शामिल हो गई है।
CSK और KKR कार्तिक शर्मा के लिए 5 करोड़ के पार पहुंच गए हैं। और बोली यहां रुकी नहीं है। KKR ने 5.80 करोड़ पर सोचने का समय लिया लेकिन जल्द ही KKR ने 6 करोड़ का दांव खेल दिया और अब कार्तिक शर्मा के लिए दांव 8 करोड़ तक पहुंच गया है और CSK अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। 8.20 करोड़ की बोली पर KKR ने सोचने का समय लिया लेकिन वह बोली में वापस आए।
हालांकि CSK रुक नहीं रही है और अब दोनों टीमें कार्तिक शर्मा के लिए 9 करोड़ के पार पहुंच गई हैं। KKR ने 10 करोड़ का दांव खेल दिया है। लेकिन इस युवा बल्लेबाज़ के लिए CSK और KKR दोनों में से कोई भी अपने कदम पीछे हटाने के लिए तैयार नहीं है और अब बोली 11 करोड़ के पार पहुंच गई है।
कार्तिक शर्मा के लिए CSK 12.60 करोड़ की बोली पर है और KKR सोच रही है लेकिन KKR ने और आगे जाने का फ़ैसला किया है। फ़िलहाल 13 करोड़ के साथ बाज़ी CSK के हाथ में है और KKR ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
और अब SRH भी दौड़ में शामिल हो गई है। लगता है कार्तिक के लिए CSK को अभी और मशक्कत करनी होगी। SRH ने 14 करोड़ का दांव खेला है और CSK ने 14.20 करोड़ में कार्तिक शर्मा को खरीद लिया।
IPL 2026 Auction Live: कार्तिक शर्मा को CSK ने खरीदा
कार्तिक शर्मा भी प्रशांत वीर की तरह ऑक्शन में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे। उन्हें भी सीएसके ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इस तरह प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा दोनों संयुक्त रूप से भारत के इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
IPL 2026 Auction Live: प्रशांत वीर 14.20 करोड़ रुपये में बिके
सीएसके की टीम ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में 20 साल के अनकैप्ड ऑलराउंडर प्रशांत वीर (Uttar Pradesh Prashant Veer 14.20 Crore CSK) को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइ 30 लाख रुपये था। बता दें कि प्रशांत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाकर ऑक्शन में अपने बेस प्राइस से करीब 47 गुना ज्यादा की कीमत हासिल की है।
सैयद मुश्ताक अली में उन्होंने 7 मैचों में 169 के शानदार स्ट्राइक रेट और 37 की औसत से 112 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर बिहार के खिलाफ नाबाद 40 रन था। गेंदबाजी में उन्होंने 7 पारियों में 9 विकेट लिए हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 के दौरान एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया था।
IPL Auction latest update: Aaqib Nabi Dar को RCB ने खरीदा
आकिब डार, जो कि आईपीएल 2026 ऑक्शन में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच विडिंग वार हुई। ऑक्शन के छठे सेट जो कि अनकैप्ड ऑलराउंडर्स का रहा, उसमें आकिब नबी डार को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के लिए जंग हुई। अंत में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 29 साल के जम्मू-कश्मीर के आकिब डार को खरीदने के लिए लड़ाई हुई और आकिब को 8.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया। ये उनकी बेस प्राइस से करीब 28 गुना ज्यादा की कीमत रही।
IPL 2026 Auction player list LIVE- पांचवें सेट- कैप्ड स्पिनर्स
आईपीएल 2026 के ऑक्शन का पांचवां सेट- कैप्ड स्पिनर्स का रहा, जिसमें रवि बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। रवि बिश्नोई इस तरह अभी तक इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
आइए देखते हैं पांचवें सेट में कौन-कौन सोल्ड-अनसोल्ड रहा:-
राहुल चाहर- अनोल्ड
मुजीब उर रहमान- अनसोल्ड
मथीशा पथिराना-अनसोल्ड
अकील हुसैन- 2 करोड़ रुपये- सोल्ड- सीएसके (CSK)
रवि बिश्नोई- सोल्ड-7.20 करोड़ रुपये- राजस्थान रॉयल्स (RR)
Indian Premier League Auction 2026 Live: सेट-4 कैप्ड पेसर्स
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के चौथे सेट, जो कि कैप्ड तेज गेंदबाजों की रही, उसमें कौन-कौन सोल्ड और अनसोल्ड रहा-
आकाशदीप- अनसोल्ड
शिवम मावी-अनसोल्ड
गैराल्ड कोएत्जी-अनसोल्ड
स्पेंसर जॉनसन-अनसोल्ड
फजलहक फारूकी-अनसोल्ड
जैकब डफी-आरसीबी- सोल्ड- 2 करोड़ रुपये
मथीशा पथिराना-सोल्ड-केकेआर-18 करोड़ रुपये
IPL 2026 Auction Live: अनकैप्ड बैटर्स अनसोल्ड
अथर्व तायडे, अनमोलप्रीत सिंह, यश ढुल, आर्य देसाई और अभिनव तेजराना अनसोल्ड रहे। एक सरप्राइज ये रहे कि अनिभव मनोहर भी अनसोल्ड रहे, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। वह 30 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में उतरे थे, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने की रुचि नहीं दिखाई।
IPL 2026 Auction Live: अकील हुसैन रहे CSK के पहले खरीदार
सीएसके की टीम ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में स्पिन बॉलर अकील हुसैन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा। अकील हुसैन 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ही ऑक्शन में उतरे थे।
IPL 2026 Auction Live: पांचवें सेट की शुरुआत
सेट-5 की शुरुआत हो गई, जिसमें कैप्ड स्पिनर्स पर बोली लगी। राहुल चाहर का नाम पहले आया, जो कि अनसोल्ड रहे। दूसरा नाम रवि बिश्नोई का आया, जिन्हें खरीदने के लिए आरआर और सीएसके के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली। रवि बिश्नोई को अंत में राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
IPL Auction Live Update: एनरिक नॉर्टजे को LSG ने खरीदा
साउथ अफ्रीकाई स्पीडमास्टर एनरिक नॉर्टजे को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया है। संजीव गोयनिका की ओनरशिप वाली इस फ्रेंचाइजी ने पथिराना को खरीदने की काफी कोशिश की, लेकिन केकेआर ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया, लेकिन अब लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये यानी एनरिक को उनके बेस प्राइस पर खरीद लिया।
ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्पेंसर जॉनसन और अफगान तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी अनसोल्ड रहे।
IPL Auction Live Update: KKR ने मथीशा पथिराना को खरीदा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मथीशा पथिराना को आईपीएल ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। ये ऑक्शन की अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी बोली रही है, जो केकेआर ने ही लगाई। श्रीलंकाई पेसर को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी रुचि दिखाई थी, लेकिन अंत में केकेआर ने ही बाजी मारते हुए उन्हें खरीद लिया।
IPL 2026 Auction Live: जैकब डफी बिके,आकाशदीप अनसोल्ड
न्यूजीलैंड के पेसर जैकब डफी को आरसीबी ने खरीद लिया है। 2 करोड़ रुपये में जैकब डफी को आरसीबी ने खरीदा। जबकि आकाशदीप अनसोल्ड हरहे।
IPL Auction Live: Cameron Green पर केकेआर के CEO क्या बोले?
कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा और वह मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कैमरन ग्रीन को खरीदने के बाद कहा कि हम कैमरन ग्रीन को लेना चाहते थे, लेकिन उनसे बहुत ज़्यादा जुड़े हुए नहीं थे, इसलिए अगर उनकी कीमत बहुत ज्यादा होती, तो हम उन्हें जाने देते। हम इस कीमत से बहुत खुश हैं।
IPL 2026 Auction Live: सेट-3, कैप्ड विकेटकीपर्स
आीपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के तीसरे सेट, जो कि कैप्ड विकेटकीपिंग बैटर का रहा, उसमें कई प्लेयर्स शुरुआत में अनसोल्ड रहे, जबकि बेन डकेट और फिन एलेन को खरीदार मिला।
केएस भरत-अनसोल्ड
क्विंटन डिकॉक- सोल्ड- मुंबई इंडियंस-1 करोड़ रुपये
रहमानुल्लाह गुरबाज- अनसोल्ड
जोनी बेयरस्टो- अनसोल्ड
जेमी स्मिथ- अनसोल्ड
बेन डकेट- सोल्ड- दिल्ली कैपिटल्स (2 करोड़ रुपये)
फिन ऐलन- सोल्ड- केकेआर (2 करोड़ रुपये)
IPL Auction Live Update : दूसरे सेट का ऐसा रहा हाल
दूसरे सेट में कैप्ड ऑलराउंडर शामिल रहे। वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन लियाम लिविंगस्टन को खरीदार नहीं मिला।
- गस एटकिनसन- अनसोल्ड
- रचिन रवींद्र-अनसोल्ड
- लियान लिविंगस्टन- अनसोल्ड
- वानिंदु हसरंगा- सोल्ड- LSG- 2 करोड़ रुपये
- वेंकटेश अय्यर- सोल्ड- RCB- 7 करोड़ रुपये
- दीपक हुड्डा- अनसोल्ड
IPL 2026 Auction Live: बेयरस्टो, जेमी स्मिथ और गुरबाज अनसोल्ड
विकेटकीपर्स के सेट-3 में इंग्लैंड के दो विकेटकीपर जोनी बेयरस्टो, जेमी स्मिथ ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। इन खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस पर भी खरीदने की किसी भी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई, जबकि अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज भी अनसोल्ड रहे।
IPL 2026 Auction Live: बेन डकेट को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
बेन डकेट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि फिन एलन को केकेआर ने 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है।
IPL 2026 Auction Live: क्विंटन डि कॉक को Mumbai Indians ने खरीदा
साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।
IPL 2026 Auction Live: वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने खरीदा
वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्हें खरीदने के लिए ऑक्शन में केकेआर और आरसीबी के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली।
IPL 2026 Auction Live Update: दूसरे सेट में वानिंदु हसरंगा बिके
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के दूसरे सेट में लियान लिविंगस्टन, रचिन रविंद्र, वियान मुल्डर अनसोल्ड रहे, जबकि वानिंदु हसरंगा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये, जो कि उनका बेस प्राइस रहा, उसमें खरीदा। मौजूदा समय में वेंकटेश अय्यर के नाम पर बिड चल रही है।
IPL 2026 Auction Live: पहले सेट में केवल दो खिलाड़ी बिके
आईपीएल 2026 ऑक्शन के पहले सेट में 6 खिलाड़ी शामिल रहे, लेकिन उनमें से केवल दो ही खिलाड़ी बिक पाए। सोल्ड प्लेयर्स में डेविड मिलर और कैमरन ग्रीन का नाम शामिल रहा। डेविड मिलर जो कि 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, उन्हें 2 करोड़ रुपये में ही दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। केकेआर की टीम ने कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। कैमरन ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे थे।
अनसोल्ड खिलाड़ियों में डेवोन कॉनवे, जैक फ्रेजर मैकगर्क, गस एटकिनसन, सरफराज खान और पृथ्वी शॉ शामिल रहे।
IPL 2026 Auction Live: कैमरन ग्रीन को KKR ने खरीदा
2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले कैमरन ग्रीन को आईपीएल 2026 ऑक्शन में 25.20 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीद लिया। कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये से बोली की शुरुआत की। उसके बाद केकेआर- राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच बिडिंग वॉर शुरू हुई और राजस्थान रॉयल्स कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए 13 करोड़ रुपये तक जंग लड़ती रही, लेकिन फिर सीएसके की टीम ने एंट्री की और अंत में केकेआर ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा।
IPL 2026 Auction Live: कैमरन ग्रीन को लेकर बिडिंग शुरू
कैमरन क्रिन का नाम जब मिनी ऑक्शन में आया तो मुंबई इंडियंस ने उनके लिए बिडिंग शुरू 2 करोड़ रुपये से की। इसके बाद केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच जंग शुरू हुई। दोनों की टीम 10 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंची और इस बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम पीछे हट गई, लेकिन सीएसके की एंट्री हो गई। सीएसके और केकेआर के बीच कैमरन को खरीदने की जंग जारी है। ये जंग 20 करोड़ रुपये से पार पहुंच गई है।
IPL 2026 Auction Live: पृथ्वी शॉ और डेवोन कॉनवे अनसोल्ड
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में दूसरे नंबर पर पृथ्वी शॉ का नाम आया, लेकिन उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने की दिलचस्पी नहीं दिखाई। इ तरह पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे। उनके बाद डेवोन कॉन्वे का नाम आया और वह भी अनसोल्ड रहे।
IPL Auction Live: जैक फ्रेजर अनसोल्ड
जैक फ्रेजर मैकग्रर्क का नाम आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में सबसे पहले आया और उन्हें खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई और वह ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।
IPL 2026 Auction Live: अबू धाबी के एतिहाद एरीना में ऑक्शन शुरू
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए टीम ऑक्शन रूम में पहुंच चुकी हैं। टेबल और कुर्सियां सजा दी गई हैं और खिलाड़ी, कोच और ओनर्स सभी अपनी सीट पर बैठ गए हैं। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की ऑक्शनर मल्लिका सागर भी स्टेज पर पहुंच चुकी है।
IPL Auction Live 2026 Update: मिनी ऑक्शन की अब से चंद मिनट में शुरुआत
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की शुरुआत अब से चंद मिनट में होने वाली है। सभी 10 फ्रेंचाइजियों के मालिक पहुंच चुके हैं।
IPL 2026 Auction Live: किस टीम में कितने खिलाड़ी?
एक नजर, 10 टीमों के पास कितने खिलाड़ियों की जरुरत।
Here's a look at the available slots for all 🔟 teams ahead of the #TATAIPL auction 2026 👀
— IndianPremierLeague (@IPL) December 14, 2025
Follow the #TATAIPLAuction 2026 on December 16 on https://t.co/4n69KTSZN3 💻 pic.twitter.com/ImZSbg8dIW
IPL 2026 Auction Live: कौन बनेगा सबसे महंगा खिलाड़ी?
आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का रोमांच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। देखना दिलचस्प होगा फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी पर मोटी रकम खर्च करने के बारे में सोचेंगी। वैसे, एक दिन पहले प्रसारणकर्ता ने मॉक ओक्शन आयोजित किया था, जिसमें केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 30 करोड़ रुपये में खरीदा।
IPL 2026 Auction LIVE: Venkatesh Iyer ने SMAT में दिखाई थी अपनी ताकत
आईपीएल ऑक्शन से कुछ घंटे पहले, भारत के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के एलिट सुपर लीग ग्रुप A मुकाबले में मध्य प्रदेश के लिए पंजाब के खिलाफ 43 गेंदों में 70 रन बनाकर अपनी काबिलियत दिखाई थी। उम्मीद है कि उन पर ऑक्शन में ऊंची बोली लग सकती है।
IPL 2026 Auction player list LIVE: ऑक्शन का सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
39 साल के जलज सक्सेना इस मिनी ऑक्शन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे, जबकि अफगानिस्तान के वहिदुल्लाह जादरान सिर्फ 18 साल के हैं, जो सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
IPL 2026 Auction Live: क्या इस बार कोई मार्की सेट हैं?
मार्की सेट (IPL 2026 Auction No Marquee Sets) इस बार नहीं है, क्योंकि ये आईपीएल का मिनी ऑक्शन हैं। कैप्ड बल्लेबाजों को पहले सेट में रखा जाएगा और कैमरन ग्रीन इस सेट में शामिल हैं, क्योंकि उनके मैनेजर ने गलती से उनका नाम इस ऑप्शन के लिए चुन लिया था, जिसके बारे में ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ने ऑक्शन से पहले बताया।
IPL Auction LIVE: कब से होगी आईपीएल के 19वें सीजन की शुरुआत?
आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च 2026 से होगी, जिसका फाइनल मैच 31 मई को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से एक दिन पहले इसका एलान किया।
Indian Premier League Auction 2026 Live: कैमरन-वेंकटेश या लियाम, किस पर लगेगी ऊंची बोली?
कोलकाता नाइट राइडर्स 64.30 करोड़ रुपये और चेन्नई सुपर किंग्स 43.40 करोड़ रुपये के सबसे बड़े पर्स के साथ IPL 2026 मिनी ऑक्शन में उतरेंगे। इस कारण कई विदेशी स्टार खिलाड़ियों पर तेज बोली लगने की उम्मीद है। कैमरन ग्रीन, क्विंटन डी कॉक और लियाम लिविंगस्टोन जैसी बड़ी विदेशी खिलाड़ियों की नजरें इस ऑक्शन पर टिकी हैं, क्योंकि फ्रेंचाइजियां अपनी टीम के अहम हिस्सों को मजबूत करना चाहती हैं।
यह ऑक्शन तीसरा लगातार विदेशी IPL ऑक्शन है, पिछले दो राउंड दुबई और जेद्दाह में हो चुके हैं। इस बार मिनी ऑक्शन 2026 में कुल 237.55 करोड़ का पर्स टीमों के लिए उपलब्ध है, जिसमें 77 खिलाड़ी चुने जा सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 22.95 करोड़ रुपये खर्च करने की क्षमता है, इसलिए वे बोली में सक्रिय हो सकते हैं।
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के पर्स में केवल 2.75 करोड़ बचे हैं, इसलिए उनकी भागीदारी सीमित रहने की संभावना है। पंजाब किंग्स 11.50 करोड़ और गुजरात टाइटंस 12.90 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेंगे, जो ज्यादा आक्रामक नहीं होंगे।।
IPL Mini Auction Live: मल्लिका सागर हैं आईपीएल की ऑक्शनर
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों की किस्मत का आज फैसला होना है। इन खिलाड़ियों पर बोली लगाने का काम मल्लिका सागर करेंगी, जिन्हें इससे पहले आईपीएल 2024 और आईपीएल 2025 ऑक्शन में भी ऑक्शनर की भूमिका में देखा गया था। अब इस बार भी वह ये जिम्मेदारी निभाती दिखेंगी। वह आईपीएल इतिहास की पहली महिला ऑक्शनर भी हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल से पहले वह डब्ल्यूपीएल और कब्ड्डी लीग में भी ऑक्शन करा चुकी है। वहां भी वह पहली महिला ऑक्शनर थीं। इसके अलावा, 26 साल की उम्र में वो न्यूयॉर्क के क्रिस्टीज के लिए ऑक्शन कराने वाली भी पहली महिला थीं
IPL Auction 2026 Live Update: मॉक ऑक्शन में कैमरन ग्रीन सबसे महंगे में बिके
TATA IPL 2026 ऑक्शन से पहले JioHotstar पर ऑक्शन वॉर रूम ने एक झलक दी कि टीमें मिनी ऑक्शन में अपने स्क्वॉड कैसे तैयार कर सकती हैं। इस मॉक ऑक्शन सिमुलेशन में टीम रणनीति, पर्स मैनेजमेंट और स्क्वॉड को दिखाया गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर सबसे ज्यादा ध्यान गया।
मॉक ऑक्शन में कैमरन ग्रीन सबसे बड़ी खरीद बनकर सामने आए, जिन्हें KKR ने 30.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा। वहीं CSK ने ज्यादा संतुलित रणनीति अपनाई।
जियो स्टार के एक्सपर्ट रॉबिन उथप्पा ने कहा कि CSK मिडल-ऑर्डर ऑलराउंडर की तलाश में होंगे, लेकिन असली ऑक्शन में वे सतर्क रहेंगे। उन्होंने अनुमान लगाया कि टीम अपने खर्च को लगभग 20 करोड़ रुपये तक सीमित रखेगी।
हालांकि, मॉक ऑक्शन में, उथप्पा ने कहा कि उन्होंने बजट को काफी बढ़ाकर 35 करोड़ रुपये तक भी सोच लिया, खासकर कैमरन ग्रीन के लिए, जो उनके अनुसार नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए सबसे उपयुक्त हैं।
Indian Premier League Auction 2026 Live: पहले सेट में कौन-कौन?
IPL Auction 2026 के पहले सेट में कैमरन ग्रीन, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ, डेवन कॉनवे, जैक फ्रेजर मैकगर्क और डेविड मिलर का नाम शामिल है।
IPL 2026 Auction Live: क्यों विदेशी खिलाड़ियों को मिलेंगे ज्यादा से ज्यादा 18 करोड़?
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले एक ऐसा नियम खूब चर्चा में है, जिसकी जद में विदेशी खिलाड़ी आ रहे हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नियमों के मुताबिक, मिनी ऑक्शन में कोई भी विदेशी खिलाड़ी 18 करोड़ से ज्यादा में नहीं बिक सकता है। फिर चाहे कोई फ्रेंचाइजी उन पर 18 करोड़ से ज्यादा की बोली क्यों न लगा दें। ये नियम पहली बार मिनी ऑक्शन में भी लागू किया गया है। इसका मकसद वित्तीय अनुशासन बनाए रखना और ऑक्शन में होने वाली अत्यधिक महंगी बोलियों पर लगाम लगाना है।
जैसे मान लीजिए कैमरन ग्रीन पर 30 करोड़ रुपये की बोली लगती है, लेकिन उनकी आईपीएल सैलरी सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही रहेगी। बचे हुए 12 करोड़ रुपये बीसीसीआई के प्लेयर्स वेलफेय फंड में जाएंगे
IPL Auction Live: ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में 369 खिलाड़ी शामिल
16 दिसंबर यानी आज होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने पहले 350 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह दी थी, जिनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन बाद में 9 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया। अब ऑक्शन से एक दिन पहले 10 नए खिलाड़ियों को सूची में जगह दी गई है। अब इस तरह से आईपीएल 2026 ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में कुल 369 खिलाड़ी हो गए हैं, जिसमें 253 भारतीय और 116 ओवरशीज प्लेयर हैं। हालांकि, ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ी ऑक्शन में बिक सकते हैं, जिसमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की टेस्ट टीम से नजरअंदाज किए गए अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा मणि शंकर मुरा सिंह (टीसीए), वीरनदीप सिंह (मलेशिया), चामा मिलिंद (एचवाईसीए), केएल श्रीजीत (केएससीए), एथन बॉश (दक्षिण अफ्रीका), क्रिस ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), स्वास्तिक चिकारा( यूपीसीए), राहुल राज नामला (सीएयू), विराट सिंह (जेएससीए), त्रिपुरेश सिंह (एमपीसीए), काइल वेरेन (दक्षिण अफ्रीका), ब्लेसिंग मुजाराबानी( जिम्बाब्वे), बेन सियर्स (न्यूजीलैंड), राजेश मोहंती (ओसीए), स्वास्तिक सामल (ओसीए), सारांश जैन (एमपीसीए), सूरज संगाराजू (एसीए) और तन्मय अग्रवाल (एचवाईसीए) अन्य सदस्य शामिल हैं।
IPL 2026 Mini Auction Live: मुंबई इंडियंस (MI) की रिटेंशन लिस्ट
एएम गजनफर, अश्वनी कुमार, कार्बिन बॉश, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे (ट्रेड) मिचेल सैटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, रोबिन मिंज, रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन, शार्दुल ठाकुर (ट्रेड), शेरफेन रदरफोर्ड (ट्रेड इन), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स
IPL 2026 Auction Live: दिल्ली कैपिटल्स (DC) द्वारा रिटेन गए खिलाड़ी
रिटेन किए गए खिलाड़ी- ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, करुण नायर, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, अजय मंडल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा
IPL 2026 Auction Live: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रिटेन खिलाड़ी
रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, यश दयाल।
IPL 2026 Auction player list LIVE: गुजरात टाइटंस (GT) के रिटेन खिलाड़ी
शुभमन गिल, राशिद खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, साई सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा, साई किशोर, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, अर्शद खान, गुरनूर बराड़, जयंत यादव, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, निशांत सिंधु, मानव सुथार।
Indian Premier League Auction 2026 Live: राजस्थान रॉयल्स (RR) के रिटेन खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, युधवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा (ट्रेड के जरिए शामिल), सैम करन (ट्रेड के जरिए शामिल), रवींद्र जडेजा (ट्रेड के जरिए शामिल)
IPL 2026 Auction Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के रिटेन खिलाड़ी
पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, ईशान किशन, ज़ीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मालिंगा, हर्ष दुबे, स्मरण रविचंद्रन
IPL 2026 Auction Live Update: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के रिटेन खिलाड़ी
निकोलस पूरन, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, एडन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, प्रिंस यादव, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रेट्जकी, अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड के जरिए शामिल), मोहम्मद शमी (ट्रेड के जरिए शामिल)।
IPL 2026 Auction Live Update: पंजाब किंग्स (PBKS) के रिटेन खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, प्रियंश आर्य, शशांक सिंह, पायला अविनाश, हरनूर पन्नू, मुशीर खान, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, अमातुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, अर्शदीप सिंह, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, जेवियर बारलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार
IPL Auction latest update: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रिटेन खिलाड़ी
संजू सैमसन (ट्रेड के जरिए शामिल), ऋतुराज गायकवाड़, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी।
IPL Mini Auction 2026 Live Update: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रिटेन खिलाड़ी
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, हर्षित राणा, रामनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, उमरान मलिक, अंकुल रॉय।
IPL 2026 Auction player list LIVE:कैमरन ग्रीन पर बड़ा अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने रविवार को ये एलान किया कि आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए उनके मैनेजर ने गलती से उनका नाम बतौर बैटर के लिए रेजिस्टर किया है। उन्होंने ये इसलिए बताना पड़ा,क्योंकि ऑक्शन में वह पहले सेट का हिस्सा है और उन पर शुरुआत में ही करोड़ों रुपये बरस सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह टूर्नामेंट के लिए बतौर गेंदबाज उपलब्ध रहेंगे।
Indian Premier League Auction 2026 Live: किसके पर्स में कितने रुपये?
कोलकाता नाइट राइडर्स – 64.3 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स – 43.4 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद – 25.5 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स – 22.95 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स – 21.8 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 16.4 करोड़
राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़
गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़
पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़
मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़
IPL 2026 Mini Auction Live: कहां देख सकते हैं आईपीएल 2026 ऑक्शन लाइव?
आईपीएल 2026 ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से अबू धाबी में होनी है। इसका सीधा प्रसारण Star Sports Network पर किया जाएगा। वहीं, फैंस इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar एप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
IPL 2026 Auction Live Update: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
नमस्कार और स्वागत है आईपीएल 2026 ऑक्शन के लाइव ब्लॉग में। आज आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में होना है। दोपहर 2:30 बजे से सभी 10 टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाती नजर आएंगी। ऑक्शन 10 फ्रेंचाइजियों के लिए 77 खिलाड़ियों की स्लॉट्स के लिए शुरू होने वाला है। कुल खर्च की सीमा 237.55 करोड़ रुपये रखी गई है।
