IPL 2026 Auction Update: अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा, कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर लगी रिकॉर्ड बोलियां
<div id="kt_app_main" class="app-main flex-column flex-fill flex-row-fluid h-100 article-px-5"> <div class="d-flex flex-column flex-column-fluid flex- ...और पढ़ें
-1765885164760.webp)
IPL 2026 Auction Live: अबू धाबी में आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Indian Premier League Mini Auction 2026 Live: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का आज दिन है और अबू धाबी में खिलाड़ियों पर बोली लग रही है।
ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा और इस तरह वह ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मिचेल स्टार्क को पछाड़ा, जिन्हें केकेआर ने ही 24.75 करोड़ रुपये में 2024 में खरीदा था। वहीं, वेंकेटेश अय्यर को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये ने खरीदा है।
बता दें कि 31 मार्च 2026 से शुरू होने वाले आईपीएल के 19वें सीजन से पहले यह मिनी ऑक्शन टीमों के लिए बेहद अहम है। नीलामी में करीब 369 खिलाड़ियों की किस्मत हथौड़े की चोट से बनेगी या बिगाड़ेगी। इनमें से केवल 77 वो लकी प्लेयर होंगे, जिन्हें आईपीएल 2026 के लिए किसी न किसी टीम में जगह मिलेगी।
मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास 64.3 करोड़ रुपये का भारी-भरकम पर्स है। माना जा रहा है कि आज की बोली का रुख काफी हद तक KKR तय कर सकती है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी 43.4 करोड़ रुपये के साथ कई बड़े खिलाड़ियों पर हाथ आजमा सकती है।
आज ऑक्शन में उतरने वाली टीमों का पर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स – 64.3 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स – 43.4 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद – 25.5 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स – 22.95 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स – 21.8 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 16.4 करोड़
राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़
गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़
पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़
मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।