Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बिकने वाली है RCB फ्रेंचाइजी? मालिकों ने बता दी सारी सच्चाई, जानिए क्या कहा

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 11:26 PM (IST)

    हाल ही में आईपीएल-2025 का खिताब अपने नाम करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को लेकर खबरें थी कि फ्रेंचाइजी के मालिक इसे बचेना चाहते हैं। जैसे ही ये खबर आई आरसीबी के फैंस में हल्ला मच गया। अब टीम के मालिकों ने इस बारे में आधिकारिक बयान देते हुए सारी सच्चाई बताई है।

    Hero Image
    आरसीबी ने पजाब किंग्स को मात देकर जीता था आईपीएल खिताब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में आईपीएल-2025 का खिताब अपने नाम करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को लेकर खबरें थी कि फ्रेंचाइजी के मालिक इसे बेच सकते हैं। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मात देकर पहला आईपीएल खिताब जीता था। ऐसे में इस टीम के बिकने की खबर सुनना काफी हैरानी भरा था। अब इस मामले पर टीम के मालिकों ने सफाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी का मालिकाना हक डियाजियो इंडिया के पास है। ये कंपनी यूके की कंपनी की भारत में सब्सीडरी कंपनी है। खबरों के मुताबिक विजेता बनने के बाद इस फ्रेंचाइजी की ब्रांड वेल्यू में हुए इजाफे के बाद ये फैसला किया गया था। हालांकि, मालिकों ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Rahul Dravid ने आईपीएल विक्‍ट्री परेड में भगदड़ पर व्‍यक्‍त किया गहरा दुख, बोले - बेंगलुरु खेलों का शौकीन शहर है...

    नहीं बिक रही आरसीबी

    हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मालिकों ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि फ्रेंचाइजी को बेचने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने इन खबरों को सिर्फ कोरी अफवाह बताया है। इससे पहले ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि फ्रेंचाइजी के मालिक इसे बेचने के बारे में सोच रहे हैं। मालिक या तो इसे पूरे तरीके से या फिर कुछ प्रतिशत की हिस्सेदारी को बेच सकते हैं। हालांकि, इन अफवाहों का अंत बीएसई को भेजे गए मेल में कर दिया गया है। मेल में लिखा गया है, "कंपनी ये बात स्पष्ट कर देना चाहती है कि मीडिया रिपोर्ट्स में जो बताया गया है वो कोरी अफवाह है और कंपनी इस तरह की कोई चर्चा नहीं करने जा रही है। ये आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है।"

    आरसीबी पर उठे थे सवाल

    आरसीबी ने 17 साल बाद पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। इस जीत के लिए बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न आयोजित किया गया था जिसमें भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद आरसीबी की जमकर आलोचना हुई थी। आरसीबी ने इस हादसे पर शोक भी व्यक्त किया था और मारे गए लोगों को 10 लाख रुपये का जुर्मान देने का एलान किया था।

    यह भी पढ़ें- WTC Final: 113 साल पहले ऐतिहास‍िक लॉर्ड्स पर टेस्‍ट में भिड़े थे दक्षिण अफ्रीका-ऑस्‍ट्रेलिया, जानें तब क्‍या हुआ था?