Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sanju Samson पर बड़ा अपडेट, IPL 2025 में शुरुआती 3 मैच में नहीं करेंगे RR की कप्तानी; इस युवा को सौंपी जिम्मेदारी

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 12:44 PM (IST)

    आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती तीन मैचों में संजू सैमसन एक बल्लेबाज के तौर पर इम्पैक्ट सब के रूप में खेलेंगे। वह शुरुआती तीन मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। उनकी जगह रियान पराग को टीम की कमान सौंपी गई है। उन्होंने ये जानकारी खुद दी और कहा कि मैं शुरुआती तीन मैचों के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हूं।

    Hero Image
    IPL 2025 में शुरुआती तीन मैचों में Sanju Samson नहीं करेंगे RR की कप्तानी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rajasthan Royals IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 20 मार्च को ये कंफर्म किया कि वह टीम के शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे। संजू सैमसन ने कहा कि रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, संजू सैमसन इन मैचों में बतौर बल्लेबाज खेलते हुए दिखेंगे। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान और विकेटकीपर संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी, जिसके लिए उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी, लेकिन अभी तक बीसीसीआई की तरफ से उन्हें विकेटकीपिंग के लिए क्लीन चिट नहीं मिला हैं।

    IPL 2025 में शुरुआती तीन मैचों में Sanju Samson नहीं करेंगे RR की कप्तानी

    दरअसल, आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बल्लेबाज के तौर पर इम्पैक्ट सब के रूप में खेलेंगे। उन्होंने ये जानकारी खुद दी और कहा कि मैं शुरुआती तीन मैचों के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हूं। हमारे ग्रुप में बहुत लीडर है।

    पिछले कुछ सालों से देखा है कि लोगों ने टीम की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है और अब अगले तीन मैचों के लिए रियान पराग टीम को लीड करेंगे। वह इसके काबिल हैं। मुझे उम्मीद हैं कि हर कोई उन्हें सपोर्ट करेगा और उनके साथ रहेगा।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: चमक बिखेरने को बेताब 'युवा सितारे', 14 साल के वैभव से लेकर न्यूजीलैंड के बेवन जैकब्स पर होंगी सभी की नजरें

    बता दें कि संजू सैमसन की उंगली पर चोट भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20I सीरीज के दौरान लग गई थी, जिसके लिए उन्होंने अपनी इंजरी की सर्जरी भी करवाई और वह रिकवर हो रहे हैं। अभी तक बीसीसीआई ने उन्हें विकेटकीपिंग करने के लिए क्लीन चीट नहीं दिया है। इस वजह से वह आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे।

    RR का पहला मुकाबला IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा

    आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को होना है। इसके बाद 26 फरवरी को राजस्थान की टीम केकेआर से भिड़ेगी, जबकि सीएसके से 30 मार्च को उनका मुकबला खेला जाएगा।

    पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने अपना सफर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहते हुए फिनिश किया था। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले साल 14 मैचों में से 8 मैच में जीत, जबकि 5 मैच में हार का सामना किया था। 

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए बुरी खबर, फ्रेंचाइजी की तैयारियों को लगा तगड़ा झटका