Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni से भी ज्यादा सैलरी पाएंगे ये 4 क्रिकेटर्स, CSK ने IPL Auction 2025 के जरिए बना दिया रईस

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 12:55 PM (IST)

    IPL 2025 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खिलाड़ियों ने पानी की तरह पैसा बहाया तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनकी करोड़ों की कीमत घटकर लाख में रह गई। इसमें सबसे बड़ा नाम सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रहा जिन्हें सीएसके ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। ऐसे में जानते हैं उन प्लेयर के नाम जिन्हें धोनी से ज्यादा सैलरी मिलेगी।

    Hero Image
    MS Dhoni से भी ज्यादा सैलरी पाएंगे 4 क्रिकेटर्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MS Dhoni Salary CSK: आईपीएल ऑक्शन 2025 का आयोजन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ, जहां 182 प्लेयर पर 10 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई। इन प्लेयर्स में से 62 विदेशी प्लेयर रहे।

    ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खिलाड़ियों ने पानी की तरह पैसा बहाया, तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनकी करोड़ों की कीमत घटकर लाख में रह गई। इसमें सबसे बड़ा नाम सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का हैं, जिन्हें सीएसके ने IPL 2025 ऑक्शन से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी सालाना आईपीएल सैलरी अब 4 करोड़ रुपये हैं। वहीं, CSK ने नीलामी में कुछ ऐसे प्लेयर को खरीदा, जिनकी सैलरी माही से कई ज्यादा हैं। आइए जानते हैं उन क्रिकेटर्स के नाम।

    CSK ने इन प्लेयर को IPL Auction में करोड़ों में खरीदा, अब MS Dhoni से ज्यादा मिलेगी सैलरी

    1. नूर अहमद (Noor Ahmad)- 10 करोड़ रुपये

    19 साल के नूर अहमद को सीएसके ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। नूर अहमद ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, जिन्हें खरीदने के लिए 2 फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई।

    अंत में गुजरात टाइटंस भी उन्हें RTM के जरिए खरीदने को तैयार थी, लेकिन सीएसके ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा। नूर अहमद की भी IPL Salary धोनी की सैलरी की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा हैं।

    2. आर अश्विन (R Ashwin)- 9.75 करोड़ रुपये

    सीएसके ने दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को IPL Auction 2025 में 9 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। आर अश्विन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे, जिन्हें नीलामी से पहले टीम ने रिटेन नहीं किया था। अश्विन IPL नीलामी में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे। आर अश्विन की IPL सैलरी इस तरह एमएस धोनी से दोगुना से भी ज्यादा हैं।

    3. डेवोन कॉनवे (Devon Conway)- 6.25 करोड़ रुपये

    2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ IPL ऑक्शन 2025 में उतरे न्यूजीलैंड के बैटर डेवोन कॉनवे को सीएसके ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। डेवोन कॉनवे की IPL Salary धोनी से ज्यादा है।

    4. खलील अहमद (Syed Khaleel Ahmed)- 4.80 करोड़ रुपये

    तेज गेंदबाज खलील अहमद को सीएसके ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा। वह IPL ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे।

    MS Dhoni IPL Earnings

    साल कीमत टीम
    2025 4 करोड़ रुपये (रिटेन) CSK
    2024 12 करोड़ रुपये (रिटेन) CSK
    2023 12 करोड़ रुपये (रिटेन) CSK
    2022 12 करोड़ रुपये CSK
    2021 15 करोड़ रुपये CSK
    2020 15 करोड़ रुपये CSK
    2019 15 करोड़ रुपये CSK
    2018 15 करोड़ रुपये CSK
    2017 12.50 करोड़ रुपये RPS
    2016 12.50 करोड़ रुपये RPS
    2015 12.50 करोड़ रुपये CSK