Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी, T20 World Cup से पहले फिट हुआ यह भारतीय ऑलराउंडर

    Hardik Pandya Video आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के लिए शनिवार को बड़ी खबर आई। कप्तान हार्दिक पांड्या चोट से उभरते हुए बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए। वहीं इस खबर से भारतीय टीम को बड़ी राहत मिली है। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 27 Jan 2024 07:08 PM (IST)
    Hero Image
    हार्दिक पांड्या ने शुरू की गेंदबाजी प्रैक्टिस। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए खुशखबरी है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एंकल की चोट ठीक हो गई है। उन्हें बॉलिंग की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के लिए शनिवार को बड़ी खबर आई। कप्तान हार्दिक पांड्या चोट से उभरते हुए बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए। वहीं, इस खबर से भारतीय टीम को बड़ी राहत मिली है। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

    हार्दिक पांड्या ने शेयर किया वीडियो

    हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसे खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। हार्दिक वीडियो में बात करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि "यहां वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। ग्राउंड मेरे लिए किसी मंदिर के जैसे है। मैंने करीब 17 साल पहले यही से सब कुछ स्टार्ट किया था।"

    यह भी पढ़ें- दिल्ली रणजी टीम ने स्टार खिलाड़ी को किया होटल में बंद, DDCA के अधिकारी ने कर दिया खुलासा

    View this post on Instagram

    A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

    वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी थी चोट

    बता दें कि भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक के टखने पर चोट लग गई थी। वह वर्ल्ड कप के बाकी मैचों से टीम से बाहर हो गए थे। सर्जरी के बाद वह एनसीए में रिहैब पर थे। यहां उन्होंने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की।

    IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की करेंगे कप्तानी

    गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया है। हालांकि, फैंस इस खबर से नाराज भी हुए थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अपना फैसला नहीं बदला। वहीं, इसी साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड से पहले हार्दिक का ठीक होना भारतीय टीम के लिए राहत भारी खबर है।

    यह भी पढ़ें- ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके Tanmay Agarwal, 26 छक्के जड़कर कॉलिन मुनरो को छोड़ा पीछे