VIDEO: 'अक्खा पब्लिक को मालूम कौन आने...' Suryakumar Yadav फिट घोषित, ईशान किशन ने की कुछ इस अंदाज में घोषणा
बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने मध्यक्रम के बल्लेबाज को बुधवार को फिट घोषित कर दिया है। सूर्यकुमार यादव पिछले तीन महीने से अधिक समय से क्रिकेट से दूर हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई और एनसीए के फिजियो कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। हालांकि फिट घोषित किए जाने के बाद वह रविवार को दिल्ली के खिलाफ मुंबई टीम में वापसी कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 किंग सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बीसीसीआई (BCCI) फिट घोषित कर दिया गया है। उनके रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के अगले आईपीएल मैच में खेलने की संभावना है। वहीं, उनकी वापसी पर ईशान किशन एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह सूर्या की वापसी का स्वैग से स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने मध्यक्रम के बल्लेबाज को बुधवार को फिट घोषित कर दिया है। सूर्यकुमार यादव पिछले तीन महीने से अधिक समय से क्रिकेट से दूर हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई और एनसीए के फिजियो कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। अब जब वह पूरी तरह ठीक हैं तो उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है साथ ही आईपीएल खेलने की भी मंजूरी दे दी है।
SKY is coming🔥#SuryakumarYadav pic.twitter.com/OYwUtJHO5W
— Vikas Yadav 🇮🇳 (@imvikasyadav_) April 3, 2024
अगले मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं सूर्या
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बीबीसीआई के एक सदस्य ने बताया, वह अब फिट हैं। एनसीए में वह कुछ अभ्यास मैच खेले और वह अच्छे दिखे। वह मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो सकते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि जब सूर्या एमआई में वापस जाएगा, तो वह 100 प्रतिशत फिट हों और गेम खेलने के लिए तैयार हों। आईपीएल से पहले अपने पहले फिटनेस टेस्ट के दौरान वह 100% फिट नहीं थे। इसलिए हमने यह देखने के लिए इंतजार किया कि क्या उन्हें बल्लेबाजी करते समय कोई दर्द था।
साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी थी चोट
बता दें कि साउथ अफ्रीका में T20I सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव के टखने में ग्रेड II चोट लग गई थी, और शुरुआत में उन्हें सात सप्ताह के लिए बाहर कर दिया गया था। हालांकि, बाद में एक और चोट सामने आई और उन्हें हर्निया का ऑपरेशन कराना पड़ा, जिसके कारण वह अब तक मैदान से बाहर थे। सूर्यकुमार यादव टी20I के नंबर वन बल्लेबाज हैं। इनकी वापसी से मुंबई को फायदा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।