Move to Jagran APP

IPL 2024 Schedule: आईपीएल के शुरुआती 17 दिन के शेड्यूल का हुआ एलान, CSK 9वीं बार खेलेगी टूर्नामेंट का पहला मैच

आईपीएल 2024 (IPL 2024 Schedule) की शुरुआत 22 मार्च 2024 से होगी जिसमें पहला मुकाबला सीएसके बनाम आरसीबी के बीच होगा। आईपीएल 2024 के पहले 17 दिन के शेड्यूल में 4 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला डबल हेडर मैच पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली में 23 मार्च को दोपहर 330 बजे खेला जाएगा जबकि दूसरा डबल हेडर केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Thu, 22 Feb 2024 05:57 PM (IST)
IPL 2024 Schedule: आईपीएल के शुरुआती 17 दिन के शेड्यूल का हुआ एलान, CSK 9वीं बार खेलेगी टूर्नामेंट का पहला मैच
IPL 2024 के शुरुआती 17 दिन के शेड्यूल का हुआ एलान

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024 Schedule) के शेड्यूल का एलान आज हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए पहले 17 दिन के शेड्यूल का एलान हुआ। आम चुनावों की वजह से आईपीएल 2024 के पूरे शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है। चुनावों की तारीख के एलान के बाद ही बाकी बचे हुए मैचों के शेड्यूल की डिटेल सामने आएगी। बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होगा।

IPL 2024 के शुरुआती 17 दिन के शेड्यूल का हुआ एलान

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024 Schedule) की शुरुआत 22 मार्च 2024 से होगी, जिसमें पहला मुकाबला सीएसके बनाम आरसीबी के बीच होगा। आईपीएल 2024 के पहले 17 दिन के शेड्यूल में 4 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला डबल हेडर मैच पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली में 23 मार्च को दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा, जबकि दूसरा डबल हेडर मुकाबला केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 मार्च को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से Mohammed Shami हुए बाहर, इस वजह से नहीं खेलेंगे टूर्नामेंट

  • सीएसके बनाम आरसीबी, चेन्नई में 22 मार्च - शाम 7:30 बजे IST
  • पंजाब किंग्स बनाम डीसी 23 मार्च को मोहाली में - दोपहर 3:30 बजे IST
  • केकेआर बनाम एसआरएच कोलकाता में 23 मार्च - शाम 7:30 बजे IST
  • आरआर बनाम एलएसजी जयपुर में 24 मार्च - दोपहर 3:30 बजे IST
  • गुजरात टाइटंस बनाम एमआई अहमदाबाद में 24 मार्च - शाम 7:30 बजे IST
  • आरसीबी बनाम पीबीकेएस 25 मार्च को बेंगलुरु में - शाम 7:30 बजे IST
  • सीएसके बनाम जीटी 26 मार्च को चेन्नई में - शाम 7:30 बजे IST
  • एसआरएच बनाम एमआई 27 मार्च को हैदराबाद में - शाम 7:30 बजे IST
  • आरआर बनाम डीसी 28 मार्च को जयपुर में - शाम 7:30 बजे IST
  • आरसीबी बनाम केकेआर 29 मार्च को बेंगलुरु में - शाम 7:30 बजे IST
  • एलएसजी बनाम पीबीकेएस 30 मार्च को लखनऊ में - शाम 7:30 बजे IST
  • जीटी बनाम एसआरएच 31 मार्च को अहमदाबाद में - 3:30 बजे IST
  • डीसी बनाम सीएसके 31 मार्च को विशाखापत्तनम में - 7:30 बजे IST
  • एमआई बनाम आरआर 1 अप्रैल को मुंबई में - शाम 7:30 बजे IST
  • आरसीबी बनाम एलएसजी 2 अप्रैल को बेंगलुरु में - शाम 7:30 बजे IST
  • डीसी बनाम केकेआर 3 अप्रैल को विशाखापत्तनम में - शाम 7:30 बजे IST
  • जीटी बनाम पीबीकेएस 4 अप्रैल को अहमदाबाद में - शाम 7:30 बजे IST
  • एसआरएच बनाम सीएसके 5 अप्रैल को हैदराबाद में - शाम 7:30 बजे IST
  • आरआर बनाम आरसीबी 6 अप्रैल को जयपुर में - शाम 7:30 बजे IST
  • एमआई बनाम डीसी 7 अप्रैल को मुंबई में - 3:30 बजे IST
  • एलएसजी बनाम जीटी 7 अप्रैल को लखनऊ में - 7:30 बजे IST

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Date: हो गया तय! 22 मार्च से होगी आईपीएल 2024 की शुरुआत; भारत में खेले जाएंगे सभी मुकाबले

It's #CSKvRCB, @msdhoni 🆚 @imVkohli in the opener! Who's your pick ? 👀#IPLSchedule #IPLonStar pic.twitter.com/oNLx116Uzi— Star Sports (@StarSportsIndia) February 22, 2024