IPL 2024 RR Schedule: संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स कब, कहां और किससे भिड़ेगी? जानिए पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के बाकी बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल 2024 के फाइनल मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने इस मौजूदा सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। संजू सैमसन का बल्ला ओपनिंग मैच में जमकर गरजा। राजस्थान की टीम लीग स्टेज में आखिरी मैच 19 मई को केकेआर के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के पूरे शेड्यूल का एलान बीसीसीआई ने सोमवार को कर दिया है। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हुई और इसका फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। राजस्थान ने 20 रन से अपने पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल की थी।
IPL 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स का पूरा शेड्यूल (Rajasthan Royals Schedule)
24 मार्च : राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायटंस
28 मार्च : राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
1 अप्रैल : मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
6 अप्रैल : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
10 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस - जयपुर - शाम 7:30 बजे
13 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स- मोहाली - शाम 7:30 बजे
17 अप्रैल: केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स - कोलकाता - शाम 7:30 बजे
22 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस - जयपुर - शाम 7:30 बजे
27 अप्रैल: एलएसजी बनाम आरआर - लखनऊ - शाम 7:30 बजे
2 मई: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स - हैदराबाद - शाम 7:30 बजे
7 मई: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स - दिल्ली - शाम 7:30 बजे
12 मई: सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स - चेन्नई - दोपहर 3:30 बजे
15 मई: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स - गुवाहाटी - शाम 7:30 बजे
19 मई: राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर - गुवाहाटी - शाम 7:30 बजे
आईपीएल 2024 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़यों को खरीदा
आईपीएल 2024 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने रोवमैन पॉवेल (7.4 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (5.80 करोड़ रुपये), टॉम कोहलर-कैडमोर (40 लाख रुपये), आबिद मुश्ताक (20 लाख रुपये), नंद्रे बर्गर (50 लाख रुपये) को खरीदकर अपने साथ जोड़ा।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 RCB Schedule: ओपनिंग मैच में सीएसके से होगी आरसीबी की जंग, जानिए टीम का पूरा कार्यक्रम
आईपीएल 2024 के लिए Rajasthan Royals की पूरी टीम
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम ज़म्पा , अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।