Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS Full Squad IPL 2024: प्रीति जिंटा की टीम ने हर्षल पटेल पर जमकर लुटाया पैसा, यहां देखिए पंजाब का पूरा स्क्वॉड

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 09:30 AM (IST)

    PBKS Full Squad IPL 2024 आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन दुबई में किया गया जिसमें कई प्लेयर्स पर बोली लगाते हुए फ्रेंचाइजी के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली। बता दें कि आईपीएल 2024 नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने कप्तान शिखर धवन समेत 17 प्लेयर्स को रिटेन किया जबकि पांच प्लेयर्स को रिलीज किया था। एक नजर डालते है पंजाब किंग्स की पूरी टीम पर।

    Hero Image
    IPL 2024 Auction के बाद Punjab Kings की पूरी टीम देखें:

    स्पोर्ट्स् डेस्क, नई दिल्ली। PBKS Full Squad IPL 2024: आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन दुबई में किया गया, जिसमें कई प्लेयर्स पर बोली लगाते हुए फ्रेंचाइजी के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली। प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स में 8 प्लेयर्स की एंट्री हुई, जिसमें हर्षल पटेल पर सबसे ऊंची बोली लगी। हर्षल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। रिले रूसों को 8 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आईपीएल 2024 नीलामी से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कप्तान शिखर धवन समेत 17 प्लेयर्स को रिटेन किया, जबकि पांच प्लेयर्स को रिलीज किया था। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए देखते हैं पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वॉड।

    IPL 2024 Auction के बाद Punjab Kings की पूरी टीम देखें:

    शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, अथर्व ताइदे, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, विद्धवत कवेरप्पा, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, रिले रूसो, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी, तनय त्यागराजन, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोश शर्मा।

    Punjab Kings ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में इन प्लेयर्स को खरीदा

    1. हर्षल पटेल- 11.75 करोड़ रुपये

    2. क्रिस वोक्स- 4.20 करोड़ रुपये

    3.रिले रूसो- 8 करोड़ रुपये

    4. शशांक सिंह- 20 लाख रुपये

    5. तनय त्यागराजन- 20 लाख रुपये

    6. प्रिंस चौधरी- 20 लाख रुपये

    7. विश्वनाथ प्रताप सिंह- 20 लाख रुपये

    8.आशुतोश शर्मा- 20 लाख रुपये

    IPL 2024 के लिए पंजाब किंग्स ने Sam Curran को किया था रिटेन

    बता दें कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) को पंजाब किंग्स ने नीलामी से पहले रिटेन कर दिया था। 18.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन में सैम को अपने साथ जोड़ा था।

    हालांकि, सैम ने पिछले सीजन अच्छा परफॉर्म नहीं किया था। उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 276 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी में कुल 10 विकेट लिए थे, लेकिन इसके बावजूद पंजाब ने सैम पर भरोसा जताया और उन्हें अपने साथ बरकरार रखा।

    आईपीएल नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने पांच प्लेयर्स को किया रिलीज

    बता दें कि आईपीएल नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें भानुका राजपक्षा, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा और शाहरुख खान का नाम शामिल हैं।