Sunrisers Hyderabad के कोचिंग स्टाफ में IPL 2022 से पहले बड़ा बदलाव, वेस्टइंडीज के दिग्गज समेत बड़े नाम टीम में
सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग टीम में बदलाव किया गया है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज को एसआरएच ने बल्लेबाजी सलाहकार बनाया है जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज को भी भी बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीम खुद को मजबूत करने में जुट गई है। टीम ने गुरुवार को कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया जिसकी जानकारी सामने आई। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज को एसआरएच ने बल्लेबाजी सलाहकार बनाया है जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज को भी भी बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग टीम में बदलाव किया गया है। गुरुवार को टीम के मुख्य कोच,सहायक कोच, बल्लेबाजी कोच, तेज गेंदबाजी कोच के नाम की घोषणा की। विंडीज दिग्गज लारा जो अब तक आइपीएल के दौरान कमेंट्री बाक्स में हुआ करते थे वह टीम के साथ जुड़ेगे। लगातार पिछले कई सीजन में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही टीम को बेहतर दिशा देने के लिए इस धुरंधर को टीम से जोड़ा गया है। बतौर गेंदबाजी कोच साउथ अफ्रीकी दिग्गज स्टेन को टीम की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाया गया है।
Introducing the new management/support staff of SRH for #IPL2022!
Orange Army, we are #ReadyToRise! 🧡@BrianLara #MuttiahMuralitharan @TomMoodyCricket @DaleSteyn62 #SimonKatich @hemangkbadani pic.twitter.com/Yhk17v5tb5
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 23, 2021
टीम के मेंटोर पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण हैं। मुख्य कोच की भूमिका आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टाम मूडी होंगे। गौरतलब है कि 2021 में आस्ट्रेलिया के ही ट्रेवर वेलिस ने इस पद को छोड़ने की घोषणा कर दी थी। स्पिन गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम के साथ श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन पहले से मौजूद हैं। अब टीम ने तेज गेंदबाजी कोच को भी टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल करने का फैसला लिया है। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच की भूमिका निभा रहे साइमन कैटिच को टीम का सहायक कोच बनाया गया है।
आइपीएल के नए सीजन से पहले होने वाले मेगा आक्शन से पहले सनराइजर्स की टीम ने कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज उमरान मलिक और आलराउंडर अब्दूल समद को रिटेन करने का फैसला लिया। डेविड वार्नर, राशिद खान और आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जानी बेयरस्टो जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम ने रिलीज कर दिया था।
सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ
मुख्य कोच- टाम मूडी
सहायक कोच- साइमन कैटिच
फिल्डिंग कोच- हेमांग बदानी
बल्लेबाजी कोच- ब्रायन लारा
स्पिनर गेंदबाजी कोच- मुथैया मुरलीधरन
तेज गेंदबाजी कोच- डेल स्टेन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।